सीतामढ़ी: पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में दहशत फैला हुआ है. ऐसे में कैदियों के परिजन उनको छुड़ाने के लिए जेल प्रशासन से मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार और जिला प्रशासन के आदेशानुसार जेल प्रशासन कैदियों को उनके परिजनों से मुलाकात के साथ घर जाने की अनुमति नहीं दे रहा है. जिसके कारण कैदियों के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है.
कैदियों को नहीं मिल रही जेल से छुट्टी
कैदियों को जेल से छूटने के लिए जेल प्रशासन की ओर अधिकार पत्र मिलना जरूरी होता है. जिसके बाद उस पत्र के लिए न्यायालय से बिल पास किया जाता है. लेकिन जेल प्रशासन कैदियों को अधिकार पत्र देने में देरी कर रहा है. जिसके कारण कैदियों को जेल से जल्दी छुट्टी नहीं मिल रही है. इस पर कैदियों के परिजनों का कहना है कि जेल प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है. साथ ही वो कैदियों को कोरोना को लेकर जागरूक भी नहीं कर रहा है.
कोरोना के कारण कैदी हुए शिफ्ट
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर डीएम अभिलाशा कुमारी शर्मा ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया था कि कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट कर दिया जाए. जिसके बाद गुरुवार को करीब 50 कैदियों को शिवहर के जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.