सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में भारत नेपाल की सीमा सील (Border Seal For municipal election In Sitamarhi) कर दी गई है. जिला अधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मधेश कुमार मीणा (DM Madhesh Kumar Meena) के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्र के बॉर्डर को सील किया गया है क्योंकि रविवार को जिले के बैरगनिया नगर परिषद, जनकपुर रोड नगर परिषद और नगर पंचायत बेलसंड में चुनाव होना है. वहीं शनिवार को चुनाव का प्रचार प्रसार थम गया है.
ये भी पढ़ें : बिहार निकाय चुनाव 2022: थम गया पहले चरण का चुनाव प्रचार, 18 दिसंबर को मतदान
सीमावर्ती क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी: जिले में नगर निकाय चुनाव के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों पर एसएसबी जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है. यहां नेपाल सीमा को सील किए जाने के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं दूसरी तरफ सीमावर्ती क्षेत्र से सटे भारतीय बाजारों में सन्नाटा दिख रहा है. हालांकि एसएसबी के अनुसार बॉर्डर पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली गई है.
सुबह 7 बजे से शुरु होगा मतदान: इधर, रविवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होकर शाम के 5 बजे तक जारी रहेगा. जिला प्रशासन ने मतदान को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. वहीं नगर निकाय चुनाव के सेंसेटिव बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: अररिया: नगर निकाय चुनाव को लेकर जोगबनी सीमा सील, आईडी प्रूफ पर पैदल आने जाने की छूट