ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में पवेलियन और अतिथिगृह का शिलान्यास, स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ

एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने वीआईपी पवेलियन सह अतिथिगृह का शिलान्यास किया. 3 मार्च से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा और दिसंबर महीने तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

inauguration of pavilion in sitamarhi
एमएलसी ने पवेलियन और अतिथिगृह का किया शिलान्यास
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 5:38 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के डुमरा जानकी स्टेडियम परिसर में सोमवार को एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने वीआईपी पवेलियन सह अतिथिगृह का शिलान्यास किया. इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहित कई क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद रहे. वीआईपी पवेलियन सह अतिथिगृह का निर्माण कार्य मंगलवार 3 मार्च से शुरू किया जाएगा. इसका निर्माण कार्य मैसर्स कब्बू खिरहर एजेंसी की ओर से किया जा रहा है. 2 करोड़ 54 लाख 86 हजार 944 रुपये की राशि से इसे बनाया जा रहा है.

स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ
एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने बताया कि वीआईपी पवेलियन सह अतिथि गृह के बन जाने से जहां स्थानीय खिलाड़ियों को लाभ होगा. वहीं नेशनल स्तर के खिलाड़ी भी यहां आकर खेल को बढ़ावा देंगे. यह सीतामढ़ी के लिए एक बेहतर कदम है. उन्होंने कहा कि इसके बन जाने के बाद इसका भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा. वहीं कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल हरेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस भवन का निर्माण मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से कराया जा रहा है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: JDU के कार्यकर्ता सम्मेलन पर बोले अख्तरुल इमान- विधानसभा चुनाव में जनता सिखाएगी सबक

सामान्य दर्शक दीर्घा का निर्माण
दो मंजिला इस इमारत में खिलाड़ियों के लिए सभी तरह की विशेष सुविधा होगी. भवन के निचले हिस्से में खिलाड़ियों के लिए रिफ्रेशमेंट रूम, प्रथम तल्ला पर विशिष्ट लोगों के लिए वातानुकूलित दर्शक दीर्घा और ऊपर के तल्ले पर खिलाड़ियों के ठहरने के लिए आवासीय व्यवस्था होगी. इसके अलावा एक सामान्य दर्शक दीर्घा का भी निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य कर रहे एजेंसी के संचालक कब्बू खिरहर ने बताया कि 3 मार्च से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा और दिसंबर महीने तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

सीतामढ़ी: जिले के डुमरा जानकी स्टेडियम परिसर में सोमवार को एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने वीआईपी पवेलियन सह अतिथिगृह का शिलान्यास किया. इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहित कई क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद रहे. वीआईपी पवेलियन सह अतिथिगृह का निर्माण कार्य मंगलवार 3 मार्च से शुरू किया जाएगा. इसका निर्माण कार्य मैसर्स कब्बू खिरहर एजेंसी की ओर से किया जा रहा है. 2 करोड़ 54 लाख 86 हजार 944 रुपये की राशि से इसे बनाया जा रहा है.

स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ
एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने बताया कि वीआईपी पवेलियन सह अतिथि गृह के बन जाने से जहां स्थानीय खिलाड़ियों को लाभ होगा. वहीं नेशनल स्तर के खिलाड़ी भी यहां आकर खेल को बढ़ावा देंगे. यह सीतामढ़ी के लिए एक बेहतर कदम है. उन्होंने कहा कि इसके बन जाने के बाद इसका भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा. वहीं कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल हरेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस भवन का निर्माण मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से कराया जा रहा है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: JDU के कार्यकर्ता सम्मेलन पर बोले अख्तरुल इमान- विधानसभा चुनाव में जनता सिखाएगी सबक

सामान्य दर्शक दीर्घा का निर्माण
दो मंजिला इस इमारत में खिलाड़ियों के लिए सभी तरह की विशेष सुविधा होगी. भवन के निचले हिस्से में खिलाड़ियों के लिए रिफ्रेशमेंट रूम, प्रथम तल्ला पर विशिष्ट लोगों के लिए वातानुकूलित दर्शक दीर्घा और ऊपर के तल्ले पर खिलाड़ियों के ठहरने के लिए आवासीय व्यवस्था होगी. इसके अलावा एक सामान्य दर्शक दीर्घा का भी निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य कर रहे एजेंसी के संचालक कब्बू खिरहर ने बताया कि 3 मार्च से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा और दिसंबर महीने तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.