सीतामढ़ी: जिले के बेलसंड प्रखंड के 3 पंचायतों में लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया गया है. जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार ने की. इस मौके पर जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे.
बेलसंड प्रखंड में किया सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण
सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण पंचायत के वैसे महादलित बस्ती में कराया गया है. जहां निवास करने वाले परिवारों के पास अब तक शौचालय और स्नानागार की सुविधा उपलब्ध नहीं थी. वैसे जगहों को चिह्नित कर 3 लाख की लागत से सरकारी भूमि पर सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया गया है. इसके अंदर 3 पुरुष, 3 महिला शौचालय के साथ-साथ एक-एक स्नानागार का निर्माण कराया गया है. साथ ही पानी की उपलब्धता के लिए हैंड पंप और मोटर लगाए गए हैं. इसके अलावा वॉशबेसिन और यूरिनल भी लगाया गया है. जल संग्रह के लिए वाटर टैंक लगाया गया है और सोखते का निर्माण भी कराया गया है, जो लाभार्थियों के लिए बेहद ही उपयोगी साबित होगा.
'बेलसंड प्रखंड में कुल 9 पंचायत है जिसमें 3 पंचायत में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण हो चुका है. शेष अन्य पंचायत में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण जल्द पूरा कराया जाएगा.'- कुणाल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी
लोग हुए खुश
प्रखंड के जिन पंचायतों में लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया गया है, उसमें पचनौर, लोहासी और चंदौली पंचायत शामिल है. जहां उद्घाटन के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थानीय लाभार्थियों को शौचालय और स्नानागार का चाबी सौंपा. चाबी प्राप्त करने के बाद महादलित के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण बस्तीवासी के लिए वरदान साबित होगा. अब तक शौचालय स्नानागार की सुविधा नहीं होने के कारण बस्ती के लोग शौच के लिए खेतों और मैदानों में जाते थे, लेकिन अब वह समस्या समाप्त हो गई. जिससे हम लोग बेहद खुश हैं.