सीतामढ़ी: शराब कारोबारियों का शिकार बने दारोगा दिनेश राम हत्या मामले में जांच करने तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी गणेश कुमार सीतामढ़ी पहुंचे. इस दौरान आईजी सर्वप्रथम भारत-नेपाल बॉर्डर स्थित मेजरगंज थाना क्षेत्र के कोआरी मदन गांव पहुंचे. जहां उन्होंने घटना की गहनता से जांच करते हुए एसपी, मेजरगंज थानाध्यक्ष, चौकीदार समेत अन्य पुलिस कर्मियों से पूछताछ की.
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी कांड पर पुलिस एसोसिएशन ने अधिकारियों की कार्यशैली पर उठाया सवाल
पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग
काउंटर में मारे गए अपराधी रंजन सिंह के घर पहुंच कर परिजनों और आस-पास के लोगों से जानकारी ले रहे हैं. बता दें बुधवार को सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाने के कुआरी मदन गांव में गुप्त सूचना पर दोपहर 11 बजे गांव पहुंची पुलिस टीम ने शराब और रंगदारी मामले के एक अभियुक्त रंजन के घर की घेराबन्दी की. पुलिस की भनक पाते ही अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
चौकीदार का चल रहा इलाज
गोलीबारी में मेजरगंज थाना के दारोगा दिनेश राम और चौकीदार लालबाबू गम्भीर रूप से जख्मी हो गए थे. लेकिन जब तक दारोगा को अस्पताल लाया जाता, उनकी मौत हो गई. वहीं जख्मी चौकीदार का इलाज चल रहा है. हालांकि इस घटना में अपराधी रंजन की भी मौत हो गयी है. उसकी मौत का कारण गैंगवार बताया जा रहा है. जबकि पुलिस ने रंजन की मौत पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में दारोगा की मौत पर महागठबंधन के नेताओं का हंगामा, विधान परिषद पोर्टिको में की नारेबाजी
वहीं मृतक अपराधी के मौत के बाद आक्रोशत लोगों ने स्थानीय पुलिस पर शराब बेचने का आरोप लगाते हुए सीतामढ़ी मेजरगंज पथ को जाम कर जमकर हंगामा किया था.