सीतामढ़ी: क्षेत्र के आईजी गणेश कुमार ने एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभाग के सभी शाखाओं की समीक्षा की. इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकरियों से जिले में अपराध मामले की स्थिति और स्पीडी ट्रायल मद्य निषेध मामलों की जानकारी ली.
'लंबित कांडों का जल्द से जल्द हो निष्पादन'
आईजी गणेश कुमार जिले मे आपराधिक मामले की जानकारी लेते हुए पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडों के जल्द से जल्द निष्पादन करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि जितने भी अपराधी बाहर हैं. उन पर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए.
'रात्रि गश्ती नियमित रूप से हो'
गणेश कुमार ने कहा कि डीजीपी ने सभी थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारी को संबंधित थाना क्षेत्र में जाकर रात बिताने का निर्देश दिया है. इस आदेश में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस के गांव में रात बिताने से पुलिस पदाधिकारियों का जनता के साथ एक बेहतर समन्वय स्थापित होगा. यह एक अच्छी पहल है.
वहीं, उन्होंने सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस को रात्रि गश्ती, दिवा गश्ती और प्रतिदिन वाहन चेकिंग करने का आदेश दिया. इस अवसर पर जिले के एसपी और कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.