ETV Bharat / state

रीगा शुगर मिल का इतिहास रोमांचक, इसके संचालन के लिए चेयरमैन ने बेच डाली निजी संपत्ति - जेम्स फिनले

सीतामढ़ी जिले के एकमात्र चीनी मिल के संचालन के लिए उसके चेयरमैन ने अपनी निजी संपत्ति बेच डाली थी. इस मिल की स्थापना 1933 में जेम्स फिनले नामक अंग्रेज ने किया था. वर्तमान में इस मिल से लाखों लोगों का भरण-पोषण होता है.

sitamarhi
मिल
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 2:45 PM IST

सीतामढ़ी: जिले का एकमात्र संचालित उद्योग रीगा शुगर मिल के चेयरमैन ओमप्रकाश धानुका ने मिल के संचालन के लिए अपनी निजी संपत्ति और आवास तक बेच डाली. मिल के महाप्रबंधक शशि गुप्ता ने बताया कि ओमप्रकाश धानुका ने यह कदम सीतामढ़ी, शिवहर और मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों के गन्ना किसानों के लिए उठाया.

चीनी मिल का इतिहास
रीगा शुगर मिल की स्थापना 1933 में अंग्रेजी हुकूमत के दौरान जेम्स फिनले नामक अंग्रेज ने किया था. उस समय इस मिल की क्षमता 8 टन टीसीडी थी. 26 जनवरी 1950 को ओमप्रकाश धानुका ने इस मिल को अंग्रेजों से टेकओवर किया. उन्होंने इस 8 टन क्षमता वाली फैक्ट्री को 55 हजार टन टीसीडी क्षमता की उद्योग की श्रेणी में खड़ा कर दिया. इसके अलावा सभी पुराने कलपुर्जे बदल दिए गए. मिल के बेहतरीन संचालन लिए केरल, मेरठ और फरीदाबाद से अनुभवी कर्मियों को बुलाकर नियुक्त किया गया है. साथ ही बेहतरीन प्रोडक्शन के लिए कई तकनीकी बदलाव किए गए हैं.

sitamarhi
शुगर मिल में काम करते मजदूर

मिल में आर्थिक तंगी
सूत्रों के अनुसार 2013, 2014, 2015 और 2017 में लगातार प्राकृतिक आपदा झेलने के बाद इस मिल को करोड़ों का नुकसान हुआ. हाल के 2-3 सालों में मिल में आई आर्थिक तंगी की वजह से किसानों सहित कर्मियों के वेतन भुगतान में भी विलंब हुआ. साथ ही रिपेयर मेंटेनेंस भी प्रभावित हुआ.

पेश है रिपोर्ट

नहीं मिली सब्सिडी
मील के जीएम शशि गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार ने आदेश दिया था कि मिल में उत्पादित चीनी पर प्रति क्विंटल 13 रुपये 88 पैसे सब्सिडी का भुगतान किया जाएगा. इस मिल को अबतक इस सब्सिडी का लाभ नहीं मिला है. यह आर्थिक सहायता अन्य बड़े चीनी मिलों को दे दिया गया. लिहाजा चेयरमैन ने मील को चलाने के लिए अपने निजी आवास तक बेच डाली. आज भी मिल को संचालित रखने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं.

sitamarhi
शुगर मिल के महाप्रबंधक शशि गुप्ता

मिल से लाखों लोगों का भरण-पोषण
बता दें कि इस शुगर मिल में करीब 700 कर्मी काम करते हैं. उनमें 350 स्थाई और 350 अस्थाई कर्मचारी हैं. इस मील से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब एक लाख लोगों का भरण-पोषण होता है. इसके अलावा करीब 40 हजार किसानों को गन्ना मील में चालान दिया गया है.

यह भी पढ़ें- झमाझम बारिश से बिहार में बढ़ी ठंड, पारा सामान्य से नीचे लुढ़का

सीतामढ़ी: जिले का एकमात्र संचालित उद्योग रीगा शुगर मिल के चेयरमैन ओमप्रकाश धानुका ने मिल के संचालन के लिए अपनी निजी संपत्ति और आवास तक बेच डाली. मिल के महाप्रबंधक शशि गुप्ता ने बताया कि ओमप्रकाश धानुका ने यह कदम सीतामढ़ी, शिवहर और मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों के गन्ना किसानों के लिए उठाया.

चीनी मिल का इतिहास
रीगा शुगर मिल की स्थापना 1933 में अंग्रेजी हुकूमत के दौरान जेम्स फिनले नामक अंग्रेज ने किया था. उस समय इस मिल की क्षमता 8 टन टीसीडी थी. 26 जनवरी 1950 को ओमप्रकाश धानुका ने इस मिल को अंग्रेजों से टेकओवर किया. उन्होंने इस 8 टन क्षमता वाली फैक्ट्री को 55 हजार टन टीसीडी क्षमता की उद्योग की श्रेणी में खड़ा कर दिया. इसके अलावा सभी पुराने कलपुर्जे बदल दिए गए. मिल के बेहतरीन संचालन लिए केरल, मेरठ और फरीदाबाद से अनुभवी कर्मियों को बुलाकर नियुक्त किया गया है. साथ ही बेहतरीन प्रोडक्शन के लिए कई तकनीकी बदलाव किए गए हैं.

sitamarhi
शुगर मिल में काम करते मजदूर

मिल में आर्थिक तंगी
सूत्रों के अनुसार 2013, 2014, 2015 और 2017 में लगातार प्राकृतिक आपदा झेलने के बाद इस मिल को करोड़ों का नुकसान हुआ. हाल के 2-3 सालों में मिल में आई आर्थिक तंगी की वजह से किसानों सहित कर्मियों के वेतन भुगतान में भी विलंब हुआ. साथ ही रिपेयर मेंटेनेंस भी प्रभावित हुआ.

पेश है रिपोर्ट

नहीं मिली सब्सिडी
मील के जीएम शशि गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार ने आदेश दिया था कि मिल में उत्पादित चीनी पर प्रति क्विंटल 13 रुपये 88 पैसे सब्सिडी का भुगतान किया जाएगा. इस मिल को अबतक इस सब्सिडी का लाभ नहीं मिला है. यह आर्थिक सहायता अन्य बड़े चीनी मिलों को दे दिया गया. लिहाजा चेयरमैन ने मील को चलाने के लिए अपने निजी आवास तक बेच डाली. आज भी मिल को संचालित रखने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं.

sitamarhi
शुगर मिल के महाप्रबंधक शशि गुप्ता

मिल से लाखों लोगों का भरण-पोषण
बता दें कि इस शुगर मिल में करीब 700 कर्मी काम करते हैं. उनमें 350 स्थाई और 350 अस्थाई कर्मचारी हैं. इस मील से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब एक लाख लोगों का भरण-पोषण होता है. इसके अलावा करीब 40 हजार किसानों को गन्ना मील में चालान दिया गया है.

यह भी पढ़ें- झमाझम बारिश से बिहार में बढ़ी ठंड, पारा सामान्य से नीचे लुढ़का

Intro:जिले के एकमात्र उद्योग को संचालित रखने के लिए चेयरमैन ने बेच डाला निजी संपत्ति और आवास। Body: जिले का एकमात्र उद्योग रीगा शुगर मिल के चेयरमैन ओमप्रकाश धानुका ने मील को संचालित रखने के लिए अपनी निजी संपत्ति और आवास तक बेच डाले हैं। मील के महाप्रबंधक शशि गुप्ता का बताना है कि ओमप्रकाश धानुका ने यह साहसी भरा कदम इसलिए उठाया ताकि 3 जिलों के गन्ना किसान को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
मील का इतिहास:__________
रीगा शुगर मिल की स्थापना 1933 में अंग्रेजी हुकूमत के दौरान जेम्स फिनले नामक अंग्रेज के द्वारा किया गया था। उस दौरान इस मील की क्षमता 8 टन वाली फैक्ट्री के रूप में थी। जिसे 26 जनवरी 1950 को ओमप्रकाश धानुका ने अंग्रेजों से टेकओवर किया तब से लेकर आज तक इस मिल को संचालित रखने के लिए कई बदलाव किए गए। चेयरमैन ओमप्रकाश धानुका ने इस 8 टन क्षमता वाली फैक्ट्री को 55 हजार टन टीसीडी क्षमता की उद्योग की श्रेणी में खड़ा कर दिया। इसके अलावा सभी पुराने कल पुर्जे बदल दिए गए। मील का सही से संचालन हो इसके लिए केरला, मेरठ और फरीदाबाद से अनुभवी कर्मियों को बुलाकर नियुक्त किया गया है। साथ ही प्रोडक्शन प्रभावित ना हो इसके लिए कई तकनीकी बदलाव किए गए हैं।
मील सूत्रों का बताना है कि 2013, 2014, 2015 और 2017 में लगातार प्राकृतिक आपदा झेलने के बाद इस मील को करोड़ों का नुकसान हुआ। हाल के दो-तीन वर्षों में मील आर्थिक तंगी से गुजरी है। जिस कारण किसानों का भुगतान प्रभावित होने के साथ कर्मियों का वेतन भुगतान में विलंब हुआ। साथ ही रिपेयर मेंटेनेंस भी प्रभावित हुआ।
नहीं मिली सब्सिडी:_______
मील के जीएम शशि गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार ने आदेश दिया कि मील में उत्पादित चीनी पर प्रति क्विंटल 13 रूपया 88 पैसे सब्सिडी का भुगतान किया जाएगा। लेकिन उस सब्सिडी से भी मील अब तक वंचित है। वह आर्थिक सहायता अन्य बड़े चीनी मिलों को दे दिया गया।लेकिन रीगा शुगर मील को इसका लाभ नहीं मिल पाया है। लिहाजा चेयरमैन ने मील को चलाने के लिए अपने निजी आवास तक बेच दिया है और आज भी मील को संचालित रखने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं।
बाइट 1. शशि गुप्ता। जी एम। रीगा शुगर मिल सीतामढ़ी।
पी टू सी 2.
विजुअल 3,4,5,6,7,8,9Conclusion:इस सुगर मील मैं करीब 700 कर्मी काम करते हैं। जिसमें 350 स्थाई और 350 अस्थाई कर्मचारी हैं। और इस मील से करीब एक लाख लोगों का भरण पोषण प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से होता है। इसके अलावा करीब 40 हजार किसानों का गन्ना मील में चलान होता है। जिले का यह एकमात्र संचालित उद्योग है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.