सीतामढ़ी: लॉकडाउन के बीच जिले की 250 पंचायतों में 1250 फसल कटनी प्रयोग सफलतापूर्वक किया गया. इस दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए और लॉकडाउन का पालन करते हुए जिले के सभी प्रयोगकर्ताओं और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार द्वारा पूरा फसल कटनी प्रयोग किया गया. साथ ही इसके आंकड़े को मोबाइल ऐप पर अपलोड किया गया.
कृषि वर्ष 2019-20 में बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत रबी फसल गेहूं का पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग आयोजित किया गया. हर एक पंचायत में पांच-पांच फसल कटनी प्रयोग पूरा किया गया. फसल कटनी प्रयोग द्वारा फसल उत्पादकता का अनुमान लगाया जाता है. साथ ही इसके आधार पर किसानों को क्षतिपूर्ति भी सहकारिता विभाग द्वारा दी जाती है. फसल नुकसान की स्थिति में फसल कटनी प्रयोग पूरा किया जाना और इसके आंकड़ों की गुणवत्ता, शुद्धता व पारदर्शिता के लिये मोबाइल ऐप के माध्यम से अपलोड किया जाना जरूरी होता है.
डीएम ने दी बधाई
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने फसल कटनी प्रयोग को पूरा करने वाली पूरी टीम को बधाई दी. कहा कि, इस संकट में भी सुरक्षा के सभी मानकों व सामाजिक दूरी का पालन करते हुये पूरी टीम ने जो काम किया है, वह न सिर्फ प्रशंसनीय है बल्कि सभी के लिए प्रेरणादायक भी है.