सीतामढ़ी: बेलसंड थाना क्षेत्र के परतापुर चौक के समीप बुधवार को ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे के चलते के 12 साल की बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, अन्य दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने बेलसंड मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा.
जाम हटाने के लिए प्रशासन को करनी पड़ी मशक्कत
मृतक छात्रा की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के अतरार गांव निवासी ललित पंडित की 12 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में की गई है. वहींं, घायलों की पहचान ममता देवी और चुन्नू कुमार के रूप में किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय जिला प्रशासन के पदाधिकारी जाम हटाने के लिए घंटों मशक्कत करते रहे. करीब 3 घंटे बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क यातायात बहाल किया जा सका.
श्राद्ध कर्म से लौट रहे थे बाइक सवार
मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि बाइक सवार तीनों व्यक्ति बेलसंड थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव निवासी स्वर्गीय राम अवतार पंडित के श्राद्ध कर्म में शामिल होने आए थे. और श्राद्ध कर्म समाप्त होने के बाद मुजफ्फरपुर जिला के अतरार गांव लौट रहे थे. इसी दौरान दोपहर 2:30 बजे के करीब परतापुर चौक के निकट तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने बाइक को रौंद दिया. ट्रेक्टर की चपेट में आने से प्रीति कुमारी की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं, ममता देवी और चुन्नू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घायल ममता देवी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. दोनों घायलों को कृष्णा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रीति के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि बाइक में ठोकर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित भागने में कामयाब हो गया. ट्रैक्टर के संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है. मृतक के परिजनों को सरकारी नियमानुसार मुआवजा देने के लिए विभागीय प्रक्रिया की जा रही है.