सीतामढ़ीः करोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सीतामढ़ी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा बेहद गंभीर दिख रही हैं. जिले में अब तक दस हजार 44 लोग विदेश और देश के अन्य प्रदेशों से आए हैं. जिन्हें डीएम के आदेश के बाद जिले में तैनात मेडिकल टीम जांच कर रही है. जांच के उपरांत इन लोगों को जिले में प्रवेश करने दिया जाता है.
बाहर से वापस लौटे लोगों को घर पर ही क्वारनटाइन किया जाता है. डीएम के निर्देश के बाद अब तक जिला प्रशासन ने 41 सौ घरों को क्वारनटाइन किया है. जिला प्रशासन सभी के घरों पर एक कोविड-19 का पर्चा चिपकाया जा रहा है. जिसमें लिखा है कि कृपया कोरांटीन वाले घर में न जाएं.
कोरोना का अब तक कोई मामला नहीं
जिला प्रशासन के इसी संजीदगी के कारण जिले में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है.