सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में जमीन विवाद (Land dispute in Sitamarhi) के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मामला कन्हौली थाना क्षेत्र के कचोर गांव का है, जहां एक ही समुदाय को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दूसरे पक्ष ने एक महिला को दौड़ा दौड़ा कर लाठियों से पीटा. उसे इतना मारा कि उसका सिर फट गया. एक महिला पर तीन तीन पुरुष लाठी से मार रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में अपराधियों ने बाप-बेटे को मारी गोली, 1 लाख की लूट
इस लड़ाई को पूरा गांव तमाशबीन बना देख रहा है. कोई छत से देख रहा है. कोई किनारे खड़े होकर आनंद उठा रहा है लेकिन कोई इस महिला को बचाने नहीं आ रहा है. महिला अकेले ही जब तक हिम्मत थी उसने तीनों का प्रतिरोध किया लेकिन जैसे ही एक लाठी उसके माथे पर लगी वो वहां से हट गई.
पढ़ें- पहले बम फेंक कर किया धुआं-धुआं फिर 5 लाख से अधिक के जेवरात लूटकर फरार
इस मारपीट में जनीफ खान की पत्नी मुन्नी खातून, शरीफ खान की पत्नी रेहाना खातून व शरीफ खान का दामाद नसीम खान जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि पीटने वाला कचोर पंचायत का पूर्व सरपंच है. वहीं लाठियों से पिट रही महिला उसकी पट्टीदार. वायरल वीडियो के मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले छानबीन की जा रही है.
सभी जख्मी लोगों को सीतामढ़ी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है, लेकिन इस मामले पर खुलकर नहीं बोल रही है. देखना ये है कि पुलिस कब तक अपनी जांच पूरी कर जो दोषी है उसको गिरफ्तार सलाखों के पीछे भेजती है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP
ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.