ETV Bharat / state

Crime News : सीतामढ़ी में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत - etv bharat news

सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक की गोलीमार कर हत्या (Youth shot death in Sitamarhi) कर दी. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी वारदात

Former minister personal secretary Rahul Kumar shot dead
सीतामढ़ी में पूर्व मंत्री के निजी सचिव की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 6:54 PM IST

सीतामढ़ी: राजधानी समेत पूरे प्रदेश में बदमाश लगातार लूट और हत्या जैसी जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने राहुल कुमार नाम के युवक को गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि युवक पूर्व मंत्री का निजी सचिव था. हालांकि इस मामले की अभी पुष्टि नहीं हुई है. घटना के बाद इलाके के लोगों में गुस्सा है. मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- पटना के नौबतपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, हत्यारों को तलाश रही पुलिस

घर में अपराधियों ने मारी गोली: जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह राहुल कुमार सुप्पी थाना क्षेत्र के ढेग गांव में अपने आवास पर थे. इसी बीच अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. जिससे घटनास्पथल पर ही युवक की मौत हो गयी. गोली की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचते अपराधी फरार हो गए. वहीं, राहुल कुमार को गोली मारे जाने की पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. सूचना मिलने पर भारी संख्या में लोग पहुंच गये. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

शादी समारोह में गया था परिवार: फिलहाल, इस मामले में पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी हुई है. दरअसल, राहुल कुमार की जब हत्या हुई उस समय घर में केवल उनकी मां थी और उनका पूरा परिवार किसी शादी समारोह में शामिल होने गया था. वहीं, सुप्पी थानाध्यक्ष मंजर आलम ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला धारदार हथियार से मारने या गोली मारने का लग रहा है. मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. परिजनों के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- पटना में जमीन विवाद को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सीतामढ़ी: राजधानी समेत पूरे प्रदेश में बदमाश लगातार लूट और हत्या जैसी जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने राहुल कुमार नाम के युवक को गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि युवक पूर्व मंत्री का निजी सचिव था. हालांकि इस मामले की अभी पुष्टि नहीं हुई है. घटना के बाद इलाके के लोगों में गुस्सा है. मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- पटना के नौबतपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, हत्यारों को तलाश रही पुलिस

घर में अपराधियों ने मारी गोली: जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह राहुल कुमार सुप्पी थाना क्षेत्र के ढेग गांव में अपने आवास पर थे. इसी बीच अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. जिससे घटनास्पथल पर ही युवक की मौत हो गयी. गोली की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचते अपराधी फरार हो गए. वहीं, राहुल कुमार को गोली मारे जाने की पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. सूचना मिलने पर भारी संख्या में लोग पहुंच गये. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

शादी समारोह में गया था परिवार: फिलहाल, इस मामले में पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी हुई है. दरअसल, राहुल कुमार की जब हत्या हुई उस समय घर में केवल उनकी मां थी और उनका पूरा परिवार किसी शादी समारोह में शामिल होने गया था. वहीं, सुप्पी थानाध्यक्ष मंजर आलम ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला धारदार हथियार से मारने या गोली मारने का लग रहा है. मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. परिजनों के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- पटना में जमीन विवाद को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 20, 2022, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.