सीतामढ़ी: कभी ना कभी आपकी चप्पल मंदिर या सार्वजनिक स्थान से गायब हो गई होगी. उस दिन से आप भी चप्पल की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए होंगे. ऐसा ही कुछ सीतामढ़ी के सदर अस्पताल में हुआ. यहां चप्पलों की सुरक्षा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां तैनात चप्पलों को लेकर पुलिसिया इंतजाम और चप्पलों पर खास तरह के कट का निशान सुर्खियां बटोर रहा है.
जिले के सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में विभागीय चप्पल को सुरक्षित रखने के लिए कुछ खास इंतजाम अपनाए गए हैं. विशेष व्यवस्था के तहत सुरक्षाकर्मी की भी तैनाती की गई है. जो चप्पल पर 24 घंटे अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं.
20 मई 2016 से संचालित यह खास वार्ड चप्पलों की सुरक्षा को लेकर चर्चा में बना हुआ है. वार्ड को गंदगी और संक्रमण से बचाने के लिए बाहरी चप्पल, जूतों के प्रवेश पर रोक लगी हुई है. अंदर जाने के लिए विभाग की ओर से 20 जोड़ी चप्पलें खरीदी गई हैं. लेकिन वार्ड में आने-जाने वाले व्यक्ति अक्सर उन चप्पलों को गायब कर देते था. अब नई व्यवस्था के तहत वार्ड से चप्पल चुराना आसान नहीं रहा.
ये निशान और पुलिसिया इंतजाम, वाह!
खास बात अब यह है कि जिस दिन चप्पलों को खरीदा जाता है. उसी रोज ही उसके अगले और पिछले हिस्से को काट कार खास पहचान दे दी जाती है.
कट का निशान लगाते ही चप्पलों की अपनी एक अलग पहचान बन जाती है. गायब होने पर भी उसकी पहचान आसानी से कर ली जाए. इसके साथ ही 24 घंटे उसकी पहरेदारी के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है. जो एक अनोखी और अजूबा पहल है.