सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है. जिसके बाद से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले कई बेघर परिवारों के सामने भरण-पोषण की समस्या आ गई है. इसे देखते हुए मारवाड़ी समाज और स्थानीय लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. ऐसे परिवारों के लिए खाद्य सामग्री मुहैया करा रहे हैं.
मारवाड़ी समाज ने स्थानीय जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के सहयोग से बेघर परिवारों के बीच फूड पैकेट जैसे आटा, चूड़ा, आलू, नमक और अन्य खाद्य सामग्री दी गई है ताकि लॉकडाउन के बीच कोई परिवार भूखे ना रहे. इस कार्य में कई लोग सहयोग कर रहे हैं.
जिला प्रशासन ने दी जानकारी
जिला प्रशासन के पदाधिकारी का बताना है कि यह परिवार लॉकडाउन के बाद से कई तरह की मुसीबतों का सामना लोग कर रहे हैं. जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि लॉकडाउन की अवधि तक इन परिवारों को खाद्य सामग्री मुहैया कराई जाएगी. ताकि यह सभी अपने आशियाना में रहकर सोशल डिस्टेंस का पालन करें और भुखमरी के शिकार ना हो. फूड पैकेट मुहैया कराने का यह सिलसिला परिस्थिति के अनुसार आगे भी जारी रखने रखा जाएगा.