सीतामढ़ी: सोमवार को रेलवे स्टेशन पर पांच अलग-अलग राज्यों से 5 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का आगमन हुआ. इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हजारों प्रवासी श्रमिक पहुंचे. जिन्हें स्टेशन पर सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराते हुए उन्हें मास्क, पानी की बोतल और खाना का पैकेट दिया गया. इसके बाद उनके सामानों को सेनेटाइज कर बस से उनके नजदीकी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया.
सूरत से आयी पहली ट्रेन
पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूरत से सीतामढ़ी पहुंची. जिससे एक हजार 280 यात्री पहुंचे. वहीं दूसरी ट्रेन बांद्रा से भाया सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा जाने वाली ट्रेन से सीतामढ़ी और शिवहर जिले के 198 यात्री उतरे. तीसरी ट्रेन दिल्ली से सीतामढ़ी पहुंची. जिससे एक हजार 740 यात्री पहुंचे.
दो हजार से अधिक प्रवासी श्रमिक
इसके अलावा लुधियाना और सूरत से आने वाली अगली श्रमिक स्पेशल ट्रेन देर शाम तक पहुंचेगी. इन दोनों ट्रेनों से दो हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों के पंहुचने की संभावना व्यक्त की जा रही है. स्टेशन अधिक्षक मदन प्रसाद ने बताया कि 26 मई को अलग-अलग राज्यों से पांच ट्रेनें आई है. जिससे हजारों अप्रवासी श्रमिक पहुंचे हैं.
सभी को दिया गया खाना
मदन प्रसाद ने बताया कि ट्रेन से उतरने के बाद सभी प्रवासी श्रमिकों को मास्क, पानी का बोतल और खाना का पैकेट दिया गया. इसके बाद उन्हें नजदीकी क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए भेज दिया गया है. जहां सभी 21 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रहेंगे. पांच ट्रेनों में दो ट्रेन सूरत और लुधियाना से आने वाली है.