सीतामढ़ी: दिल्ली की फैक्ट्री में लगी आग से जिले के पोखरा प्रखंड के 5 लोगों की मौत हो गई है. इसकी सूचना मिलने के बाद सभी मृतकों के परिवार में कोहराम मचा गया है. गांव में चारों तरफ मातमी सन्नाटा पसरा है. सभी मृतक दिल्ली में स्कूल बैग, कैप और कपड़े का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते थे. इस अगलगी की घटना में करीब 45 लोगों की जलकर मौत हो गई है.
वर्षों से फैक्ट्री में कर रहे थे मजदूरी
हादसे के दौरान ज्यादातर लोग सो रहे थे. वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतकों में मोहम्मद गुलाब, मोहम्मद दुलारे, मोहम्मद अब्बास बुधनगरा गांव के निवासी थे. वहीं सनाउल्लाह और एनुल बोखरा और झिटकी गांव के निवासी थे. सभी मृतक अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए वर्षों से दिल्ली की फैक्ट्री में मजदूरी करते थे.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर: दिल्ली में मजदूरों की मौत से सिंघिया प्रखण्ड के कई गांव में मातम
शव लाने के लिए दिल्ली रवाना हुए परिजन
इस हादसे से पांचों परिवार के ऊपर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. सूचना मिलने के बाद मृतक गुलाब दुलारे और अब्बास के परिजन शव लाने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. वहीं सना अल्लाह और अनायत उल्लाह के भी परिजन दिल्ली के लिए निकल चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांश मृतकों के परिवार में उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं. अब उस परिवार में आमदनी का कोई जरिया नहीं रह गया है. जिसकी वजह से परिवार को आर्थिक तंगी से गुजारना होगा.