सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में आपराधिक घटनाएं (Crime in Sitamarhi) थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इन दिनों भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal border) पर डकैतों का तांडव जारी है. बीती रात सुरसंड थाना क्षेत्र के कबरा गांव के वार्ड नम्बर 1 में सशस्त्र डकैतों ने किसान सह फौजी के पिता गजेंद्र झा के घर पर धावा (Robbery in Sitamarhi) बोल दिया. डकैत वहां से ढाई लाख नकदी, सोने व चांदी के आभूषण, चांदी के पुराने सिक्के आदि लूट ले गये.
ये भी पढ़ें: राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का शुभारंभ, ग्रामीण विकास मंत्री ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन
डकैतों ने उस घर में करीब एक तक तांडव मचाया. बारी-बारी से ट्रंक, बक्से, सूटकेस, गोदरेज, अलमीरा खोल कर लूट पाट की. गजेंद्र झा घर के दरवाजे पर सोये थे. दूसरे गृह स्वामी ने बताया की लालबाबू झा के घर में गजेंद्र झा के छत से होकर ध्वजा के सहारे घर में घुस गये. सीढ़ी का गेट खोलकर सभी डकैत अंदर आ गये. डकैतों की संख्या करीब आधा दर्जन थी. सभी हथियारों से लैस थे. उनकी बोल-चाल देहाती थी. सभी डकैतो फुल पैंट और शर्ट पहने हुए थे व काले रंग के मफलर से मुंह ढके हुए थे. सभी डकैतों की उम्र 35 से 40 वर्ष के करीब थी.
इस गांव में एक ही साल में दूसरी बार डकैती हुई है. इसी साल में मार्च माह में विशंभर झा के घर में लाखों की डकैती हुई थी. डकैती की इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों के बीच भय व्याप्त है. घटना की सूचना अमाना मुखिया संजय कुमार झा ने थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद को दी. सूचना मिलते ही 15 मिनट के भीतर इंस्पेक्टर अरुण कुमार, थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद, अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, राम लगन यादव, केदारनाथ प्रसाद, दिलीप प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक सुभाष प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस डकैती कांड की जांच कर रही है. अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. वहीं, जांच के लिए मौके पर डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO : सीतामढ़ी में वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वैन पलटी, दोनों ओर से चले लाठी-डंडे
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP