सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी को बंधक (Hostage robbery in Sitamarhi) बनाकर हथियार के बल पर एक लाख 45 हजार लूट लिया. दोनों अपराधी खाता खुलवाने के नाम पर शाखा का गेट खुलवाकर अंदर घुसे थे. अंदर आते ही अपराधियों ने शाखा प्रबंधक और कर्मी को हथियर के बल पर कब्जे में ले लिया और लूटपाट शुरू कर दी. यह घटना मेहसौल ओपी क्षेत्र के शांतिनगर वार्ड एक स्थित भारत फाइनेंस इनकुलुजन लिमिटेड कंपनी के शाखा की है. लूट के दौरान बदमाश नगदी व दो मोबाइल लेकर चलते बने. इसके बाद शाखा का गेट बाहर से बंद कर फरार हो गए. पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : Nitish Samadhan Yatra : सीतामढ़ी में युवक ने खुद पर डाला पेट्रोल, आत्मदाह की कोशिश
बदमाशों ने बाहर से बंद कर दिया था गेट : छपरा जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के नया छपरा गांव निवासी सह शाखा प्रबंधक राजा कुमार ने पुलिस को बताया कि अपने सहयोगी मेजरगंज थाना क्षेत्र के खैरवा निवासी शुभम कुमार के साथ बाइक से धनकौल, बाजपट्टी व रिखौली से 1,44,529 रुपए एकत्रित कर शाम करीब 3.45 बजे शाखा पर आए. शाखा का दरवाजा अंदर से बंद कर पैसा का मिलान कर रहे थे. इसी दौरान गेट पर खटखटाने का आवाज सुनाई दी.जब गेट पर जाकर देखा तो दो युवक गेट पर खड़े हुए थे. पूछने पर दोनों ने खाता खुलवाने की बात कही. दरवाजा खोलने पर दोनों हाथ में पिस्तौल लेकर मेरे ऊपर तान कर धक्का देते हुए अंदर घुस गए. वहीं टेबल पर रखे गये पैसा व दो मोबाइल उठा लिया. धमकी देते हुए शाखा का गेट बाहर से बंद कर चले गए.
थाने में दर्ज कराया मामला : बदमाशों के जाने के बाद कर्मी के आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने शाखा का दरवाजा बाहर से खोलकर दोनों कर्मी को बाहर निकाले. तब जाकर स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी. हथियार के बल पर बार बार हो रहे लूटपाट की घटना को लेकर आसपास दुकानदार व लोग सहमे हुए हैं. मेहसौल ओपी पुलिस ने प्रबंधक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए छापमारी कर रही है.