सीतामढ़ी: जिले में शराब के अवैध व्यापार करने वाले तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है. इस अभियान में जिला प्रशासन को सफलता मिलती दिख रही है. पुलिस ने मेहसौल ओपी क्षेत्र के राजोपट्टी, शाह टोला वार्ड नं -7 में छापेमारी कर विदेशी शराब की 960 बोतल जब्त की है. साथ ही एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
कूड़े के ढेर में छुपा कर रखी गई थी शराब
गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को छापेमारी की. इसमें पुलिस ने 209.88 लीटर विदेशी शराब बरामद की. मौके से महिला तस्कर श्रीपती देवी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरामद शराब भिखारी मुखिया के घर के पीछे कूड़े के ढेर में छुपा कर रखी गई थी. छापेमारी में अभिनव कुमार, निरीक्षक उत्पाद सुनिल कुमार, राणा विकास, सोनालाल, सोनारत कुमारी आदि अधिकारी और कर्मी सहित सशस्त्र बल के सिपाही शामिल थे.
मुख्य कारोबारी शंभू मुखिया फरार
हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही मुख्य कारोबारी शंभू मुखिया मौके से फरार होने में सफल रहा. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शंभू मुखिया राजोपट्टी और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को पैसे का लालच देकर घरों में शराब रखवाता है. उसके खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.