सीतामढ़ीः जिले में इस बार फलों के राजा आम की अच्छी पैदावार हुई है. बेहतर पैदावार के कारण किसान और आम व्यवसायियों में काफी खुशी है. व्यवसायियों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष आम के पेड़ों पर ज्यादा फल आया है, जिसे बेचकर पिछले साल हुए घाटे की भरपाई कर ली जाएगी.
आम व्यवसायी और किसान इस बार की पैदावार को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. वजह ये कि इस बार बगीचा मालिक को तय पैसा देने के बाद भी व्यवसायियों को आमदनी अच्छी हो जाएगी.
'इस बार बाजार में सस्ता मिलेगा आम'
अच्छी पैदावार होने के संबंध में पूछे जाने पर उद्यान विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि मई महीने में हुई बारिश के कारण इस बार आम की पैदावार बहुत अच्छी हुई है. बेहतर पैदावार होने से किसान और व्यवसायियों को आर्थिक लाभ होगा. वहीं, लोगों तक यह फल सस्ते दरों पर उपलब्ध होगा. कम पैदावार होने से आम काफी महंगा हो जाता है. लेकिन इस बार अधिक पैदावार हुई है. इसलिए लोगों को सस्ते मूल्य पर यह फल आसानी से उपलब्ध हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः धान का बीज नहीं मिलने से अन्नदाता मायूस, बोले- समय पर नहीं हुई शुरुआत तो पिछड़ जाएगी खेती
जिले में आम की कई प्रजातियों की पैदावार
जिले के किसानों ने आम की अलग-अलग प्रजातियां लगाई हैं. जिसमें मालदह, बंबईया, जर्दालू, कृष्ण भोग, आम्रपाली, कलकतिया मालदह, सफेद मालदह, के अलावा बीजू आम की कई अलग-अलग प्रजातियां शामिल हैं. आम व्यवसायियों ने शहर और हाट बाजारों में बेचे जा रहे आमों का मूल्य प्रजाति के आधार पर तय किया है.
मार्केट में आम के दाम प्रति किलो की दर से
- बंबईया आम- 30 रुपये प्रति किलो
- मालदह आम- 50 रुपये प्रति किलो
- कृष्ण भोग आम- 35 से 40 रुपये प्रति किलो
- जर्दालू आम- 40 रुपये प्रति किलो
- कलकतिया मालदह- 40 रुपये प्रति किलो
- बीजू आम- 20 से 30 रुपये प्रति किलो