सीतामढ़ी: सरकार द्वारा गरीब लोगों को मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकारी राशि दी जाती है. ताकि गरीबों का घर बनाने का सपना साकार हो सके. लेकिन जमीनी हकीकत है कि गरीबों को दी जाने वाली राशि का फर्जी तरीके से गबन कर लिया जा रहा है. जिसका नतीजा है कि इस योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों का घर बनाने का सपना साकार नहीं हो पा रहा है.
खाते से राशि का गबन
ऐसा ही मामला जिले के डुमरा ननोरा पंचायत के सरपट्टी गांव में आया है. जहां गांव के ही बिचौलियों द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों के खाते से राशि का गबन कर लिया गया है. जिसके बाद से पीड़ित लाभार्थियों के बीच नाराजगी व्याप्त है. स्थानीय बिचौलिए गोलका और मुनटुन नामक युवक द्वारा इस फर्जी निकासी को अंजाम दिया गया है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी से की शिकायत
पीड़ित लाभार्थियों का बताना है कि गोलका और मूनटुन ने हम सभी लाभार्थियों के पास पहुंचकर खाते में राशि आने की जानकारी दी और राशि खाते में पहुंची या नहीं इसकी जांच कराने के नाम पर अंगूठे लगवाए. जब हम लाभार्थी बैंक शाखा पहुंचे तब, जाकर इस फर्जी निकासी के संबंध में जानकारी मिली. जिसके बाद इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से की गई है.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया: रंग-बिरंगी गोभी से किसानों की बढ़ी आमदनी, अब तो फोन पर होती है बुकिंग
"डुमरा ननौरा पंचायत के सरपट्टी गांव के कई पीड़ित लाभार्थियों द्वारा लिखित आवेदन देकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की राशि फर्जी तरीके से गबन कर लेने की शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस के द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द ही नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी होगी और इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा"- राकेश कुमार, थानाध्यक्ष