ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में शराब पीकर सड़क पर लेटा शराबी, पुलिस को हटाने में करनी पड़ी मशक्कत - Drunken on road in Sitamarhi

सीतामढ़ी में एक शराबी ने बीच सड़क खूब (ruckus on road after drinking alcohol ) नौटंकी की. दिवाली को लेकर जहां शहर से लेकर जिले के विभिन्न चौक चौराहा पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे वही सोमवार को दीपोत्सव की देर रात शहर के मेहसौल चौक पर एक शराबी ने जमकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर..

सीतामढ़ी में शराबी का हंगामा
सीतामढ़ी में शराबी का हंगामा
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 7:03 AM IST

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में एक शराबी बीच सड़क पर सो गया था. इस कारण उस रूट में यातायात भी प्रभावित हो रहा था. पुलिस के आने के बाद भी वह हंगामा कर रहा (Drunken ruckus in Sitamarhi) था और हटने का नाम नहीं ले रहा था. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उसे बीच सड़क से किनारे किया. इसके बाद फिर वह सड़क किनारे बैठ गया. लाख समझाने और डराने के बाद भी शराबी अपनी जगह से नहीं हिला और हल्ला करता रहा. शराबी की इस हठ के आगे पुलिस भी बेबस नजर आई. यह नजारा सोमवार की रात शहर के मेहसौल चौक का था.

ये भी पढ़ेंः बिहार में जब शराबी को पुलिस पकड़ी तो थाने में लगाने लगा 'वंदे मातरम' का नारा, देखें VIDEO

बीच सड़क शराब पीकर नौटंकीः दीपावली जैसे पर्व के मौके पर जब शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद हो और सूबे में शराब पीने पर प्रतिबंध लगा हो. इसके बाद भी एक शख्स शराब के नशे में अपनी हदों से बाहर जाकर पूरी बीच सड़क पर हंगामा करे और पूरी ट्रैफिक व्यवस्था को बाधित कर दे. ऐसे हालात को हम क्या ही कहेंगे? या तो शराबी अपनी आदात से लाचार या फिर उसका मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद पुलिस का डर उसके आगे फीका है, या फिर पुलिस प्रशासन शराबियों के साथ कुछ ज्यादा ही लचीला व्यवहार कर रही है. क्योंकि पुलिस की मौजूदगी में शराबी ने हंगामा सड़क मार्ग को कुछ देर के लिए अवरुद्ध कर दिया. साथ ही पुलिस के लाख समझाने पर भी वह सड़क से उठकर जाना नहीं चाह रहा था.

पुलिस देखती रही शराबी सड़क पर लेटा रहाः शराबी ने मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को अवरुद्ध करते हुए सड़क पर ही लेट गया. इसके बाद भी मेहसौल चौक पर मौजूद पुलिस देखती रही. वाहनों की आवाजाही में भी लोगों को काफी परेशानी हुई. फिर भी पुलिस शराबी के उत्पात को देखती नजर आई. शराबी पुलिस की बात मानने को तैयार ही नहीं था. यहां तक की पुलिस उसे वहां से भाग जाने को कह रही थी. उसके बाद भी शराबी वहां से नहीं हट रहा था. शराब के नशे में उसे तनिक भी अहसास नहीं था, कि शराबबंदी में शराब पीकर वह कानून तोड़ रहा है.

मीडियाकर्मियों के पहुंचने पर पुलिस ने शराबी को पकड़ाः मीडियाकर्मियों को जब इस ड्रामेबाजी की सूचना मिली तो कई पत्रकार व कैमरामैन मेहसौल चौक पहुंच गए. इसके बाद मेहसौल ओपी की पुलिस ने शराबी को पकड़ा. वहीं पुलिस ने शराबी पर लाठियां भी चलाई. हालांकि पुलिस बाद में शराबी को अपने साथ वाहन पर बिठाकर थाने ले गई.

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में एक शराबी बीच सड़क पर सो गया था. इस कारण उस रूट में यातायात भी प्रभावित हो रहा था. पुलिस के आने के बाद भी वह हंगामा कर रहा (Drunken ruckus in Sitamarhi) था और हटने का नाम नहीं ले रहा था. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उसे बीच सड़क से किनारे किया. इसके बाद फिर वह सड़क किनारे बैठ गया. लाख समझाने और डराने के बाद भी शराबी अपनी जगह से नहीं हिला और हल्ला करता रहा. शराबी की इस हठ के आगे पुलिस भी बेबस नजर आई. यह नजारा सोमवार की रात शहर के मेहसौल चौक का था.

ये भी पढ़ेंः बिहार में जब शराबी को पुलिस पकड़ी तो थाने में लगाने लगा 'वंदे मातरम' का नारा, देखें VIDEO

बीच सड़क शराब पीकर नौटंकीः दीपावली जैसे पर्व के मौके पर जब शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद हो और सूबे में शराब पीने पर प्रतिबंध लगा हो. इसके बाद भी एक शख्स शराब के नशे में अपनी हदों से बाहर जाकर पूरी बीच सड़क पर हंगामा करे और पूरी ट्रैफिक व्यवस्था को बाधित कर दे. ऐसे हालात को हम क्या ही कहेंगे? या तो शराबी अपनी आदात से लाचार या फिर उसका मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद पुलिस का डर उसके आगे फीका है, या फिर पुलिस प्रशासन शराबियों के साथ कुछ ज्यादा ही लचीला व्यवहार कर रही है. क्योंकि पुलिस की मौजूदगी में शराबी ने हंगामा सड़क मार्ग को कुछ देर के लिए अवरुद्ध कर दिया. साथ ही पुलिस के लाख समझाने पर भी वह सड़क से उठकर जाना नहीं चाह रहा था.

पुलिस देखती रही शराबी सड़क पर लेटा रहाः शराबी ने मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को अवरुद्ध करते हुए सड़क पर ही लेट गया. इसके बाद भी मेहसौल चौक पर मौजूद पुलिस देखती रही. वाहनों की आवाजाही में भी लोगों को काफी परेशानी हुई. फिर भी पुलिस शराबी के उत्पात को देखती नजर आई. शराबी पुलिस की बात मानने को तैयार ही नहीं था. यहां तक की पुलिस उसे वहां से भाग जाने को कह रही थी. उसके बाद भी शराबी वहां से नहीं हट रहा था. शराब के नशे में उसे तनिक भी अहसास नहीं था, कि शराबबंदी में शराब पीकर वह कानून तोड़ रहा है.

मीडियाकर्मियों के पहुंचने पर पुलिस ने शराबी को पकड़ाः मीडियाकर्मियों को जब इस ड्रामेबाजी की सूचना मिली तो कई पत्रकार व कैमरामैन मेहसौल चौक पहुंच गए. इसके बाद मेहसौल ओपी की पुलिस ने शराबी को पकड़ा. वहीं पुलिस ने शराबी पर लाठियां भी चलाई. हालांकि पुलिस बाद में शराबी को अपने साथ वाहन पर बिठाकर थाने ले गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.