सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा (Drunken high voltage drama in Sitamarhi) देखने के मिला. एक सख्श शराब के नशे में रोड पर लेटकर जमकर हंगामा कर रहा है. वहीं, पास में खड़े समोसा खाते हुए एक वृद्ध कहां-कहां शराब मिल रहा है, यह भी बता रहे हैं. शराब के नशे में हंगामा के बाद लोगों की भीड़ जुट गई है. वहीं शराबी की हरकत से उसकी पत्नी परेशान है. वह बार बार कह रही है कि उसे सब्जी लाने के लिए भेजा था, लेकिन वह शराब पीकर आ गया.
यह भी पढ़ेंः 'शराबबंदी मेरा सम्मान, शराब बंद होने से लड़कियां सुरक्षित', समर्थन में सड़क पर उतरीं पटना विवि की छात्राएं
परसौनी गांव का मामलाः जिला मुख्यालय से सटे परसौनी गांव का मामला है. जहां एक पियक्कड़ सोमवार की शाम जमकर हंगामा किया. वहीं मुख्य सड़क को भी बाधित कर दिया. वहीं, एक सख्श ने इसका वीडियो भी बना लिया. जिसमें शराब के नशे में हंगामा करते नजर आ रहा है. हालांकि इस को लेकर शराबी की पत्नी विरोध भी कर रही है. बावजूद युवक शराब पीकर जमकर हंगामा कर रहा है.
तीन दर्जन शराबी गिरफ्तारः दूसरी ओर जिले में उत्पाद विभाग ने शराब बेचने वाले और शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ उत्पाद अधीक्षक ने अभियान तेज कर दिया है. सोमवार को उत्पाद विभाग ने करीब तीन दर्जन शराब का सेवन करने वाले लोगों को गिरफ्तार (Drunken Arrested In Sitamarhi) किया गया. मामले को लेकर पूछे जाने पर उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि मद्य निषेद्य कानून के तहत लगातार उत्पाद विभाग कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में करीब 3 दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.