ETV Bharat / state

कोरोना को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, हो रहा डोर-टू-डोर सर्वे - डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा

प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. दूसरे राज्यों या विदेश से आने वाले व्यक्तियों के घरों का सर्वे करवाया जा रहा है.

कराया जा रहा डोर टू डोर सर्वे
कराया जा रहा डोर टू डोर सर्वे
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 8:22 AM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरा स्वास्थ्य महकमा अलर्ट नजर आ रहा है. सीतामढ़ी डीएम लगातार अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही हैं. प्रशासन की ओर से दूसरे राज्यों और विदेशों से आने वाले लोगों के घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जा रहा है.

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर मेडिकल टीम घर-घर जाकर पल्स पोलियो की तरह सर्वे कर रही है. साथ ही उनके घरों पर एक निशान भी लगा रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग को यह जानकारी हो कि किन घरों की स्कैनिंग की जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग संदिग्ध घरों को चिन्हित कर सरकार को इसकी सूचना मुहैया करवा रहा है.

sitamarhi
कराया जा रहा डोर टू डोर सर्वे

डीएम की लोगों से अपील
मौके पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि अगर कोरोना वायरस से जिले के लोगों को जिताना है तो जिलावासियों को प्रशासन का साथ देना होगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस से संबंधित सभी जानकारियों को साझा करें, ताकि ससमय कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. डीएम ने कहा कि थोड़ी सी सजगता, संयम और धैर्य रखकर हम कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं.

सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करें- डीएम
डीएम ने जिलावासियों से कहा कि आप सरकार के दिशा-निर्देशों का करे पालन, जिला प्रशासन उनकी सहायता को लेकर 24x7 तत्पर है. उन्होंने ये भी कहा कि जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है कि किसी भी व्यक्ति को राशन सहित अन्य किसी वस्तु की आवश्यकता हो तो उसे शीघ्र पहुंचाया जाए. उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि भ्रामक अफवाह पर ध्यान नहीं दें और कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाता दिखें तो इसकी सूचना मेरे मोबाइल नंबर या जिला नियंत्रण कक्ष को दें.

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरा स्वास्थ्य महकमा अलर्ट नजर आ रहा है. सीतामढ़ी डीएम लगातार अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही हैं. प्रशासन की ओर से दूसरे राज्यों और विदेशों से आने वाले लोगों के घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जा रहा है.

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर मेडिकल टीम घर-घर जाकर पल्स पोलियो की तरह सर्वे कर रही है. साथ ही उनके घरों पर एक निशान भी लगा रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग को यह जानकारी हो कि किन घरों की स्कैनिंग की जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग संदिग्ध घरों को चिन्हित कर सरकार को इसकी सूचना मुहैया करवा रहा है.

sitamarhi
कराया जा रहा डोर टू डोर सर्वे

डीएम की लोगों से अपील
मौके पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि अगर कोरोना वायरस से जिले के लोगों को जिताना है तो जिलावासियों को प्रशासन का साथ देना होगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस से संबंधित सभी जानकारियों को साझा करें, ताकि ससमय कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. डीएम ने कहा कि थोड़ी सी सजगता, संयम और धैर्य रखकर हम कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं.

सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करें- डीएम
डीएम ने जिलावासियों से कहा कि आप सरकार के दिशा-निर्देशों का करे पालन, जिला प्रशासन उनकी सहायता को लेकर 24x7 तत्पर है. उन्होंने ये भी कहा कि जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है कि किसी भी व्यक्ति को राशन सहित अन्य किसी वस्तु की आवश्यकता हो तो उसे शीघ्र पहुंचाया जाए. उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि भ्रामक अफवाह पर ध्यान नहीं दें और कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाता दिखें तो इसकी सूचना मेरे मोबाइल नंबर या जिला नियंत्रण कक्ष को दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.