सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरा स्वास्थ्य महकमा अलर्ट नजर आ रहा है. सीतामढ़ी डीएम लगातार अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही हैं. प्रशासन की ओर से दूसरे राज्यों और विदेशों से आने वाले लोगों के घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जा रहा है.
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर मेडिकल टीम घर-घर जाकर पल्स पोलियो की तरह सर्वे कर रही है. साथ ही उनके घरों पर एक निशान भी लगा रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग को यह जानकारी हो कि किन घरों की स्कैनिंग की जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग संदिग्ध घरों को चिन्हित कर सरकार को इसकी सूचना मुहैया करवा रहा है.
डीएम की लोगों से अपील
मौके पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि अगर कोरोना वायरस से जिले के लोगों को जिताना है तो जिलावासियों को प्रशासन का साथ देना होगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस से संबंधित सभी जानकारियों को साझा करें, ताकि ससमय कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. डीएम ने कहा कि थोड़ी सी सजगता, संयम और धैर्य रखकर हम कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं.
सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करें- डीएम
डीएम ने जिलावासियों से कहा कि आप सरकार के दिशा-निर्देशों का करे पालन, जिला प्रशासन उनकी सहायता को लेकर 24x7 तत्पर है. उन्होंने ये भी कहा कि जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है कि किसी भी व्यक्ति को राशन सहित अन्य किसी वस्तु की आवश्यकता हो तो उसे शीघ्र पहुंचाया जाए. उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि भ्रामक अफवाह पर ध्यान नहीं दें और कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाता दिखें तो इसकी सूचना मेरे मोबाइल नंबर या जिला नियंत्रण कक्ष को दें.