सीतामढ़ी: जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा कोरोना वायरस को लेकर बेहद गंभीर हैं और जिले में लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरत रही हैं. वहीं, इस बीच फंसे लोगों की आवश्यकताओं का भी ख्याल रख रही हैं. डीएम को सूचना प्राप्त हुई कि शहर के वार्ड संख्या तीन में कुछ ऐसे परिवार हैं जिनके सामने भुखमरी की समस्या आ गई है. इन घरों में कई दिनों से खाने के लिए कुछ भी नहीं है.
30 भूखे परिवारों को दिया गया राशन
इस सूचना के आधार पर जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा और अपर एसडीओ सदर को सूचना की पुष्टि करने के लिए कहा गया. इसके बाद डीएम ने जनसमस्याओं को हल करने का आदेश दिया. तत्पश्चात दोनों पदाधिकारियों ने स्थल पर पहुंचकर 30 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया.
समस्या होने पर फोन करें
कार्यपालक अधिकारी ने डीएम के साथ ही सभी लाभुकों को अपना मोबाइल नंबर दिया. उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमसे संपर्क करें. इसके अलावा जिला प्रशासन के नियंत्रणकक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250 316 पर खबर कर सकते हैं.
जानकारी नहीं छुपाए
डीएम ने कहा कि याद रखें कि जानकारी ही बचाव है. जानकारी को छुपाएं नहीं बल्कि प्रशासन को सूचित करें ताकि समय रहते संक्रमण रोका जा सके. थोड़ी सी सजगता, संयम व धैर्य से ही कोरोना से लड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करते रहें. किसी भी परेशानी के होने पर जिला प्रशासन आपकी सहायता करने के लिए तत्पर है.