सीतामढ़ीः जिले में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिले के सभी मतदान केंद्रों का सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
अधिकारी खुद कर रहे हैं बूथों का सत्यापन
जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा, सभी निर्वाचक निबंधन अधिकार और सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी स्वयं बूथों का भौतिक सत्यापन कर रहे हैं. साथ ही बूथों पर उपलब्ध न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं का भी जायजा लिया जा रहा है.
चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन
इस संबंध में पूछे जाने पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी तरह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस क्रम में बूथों का सत्यापन किया गया. साथ ही मतदान केंद्रों पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं का भी जायजा लिया जा रहा है. बता दें कि प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसकी तैयारी में तमाम राजनीतिक दलों के साथ-साथ प्रशासन भी जुट गया है.