ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: तीसरे चरण के मतदान को लेकर DM ने की बैठक, दिए कई निर्देश - सीतामढ़ी में डीएम ने की बैठक

सीतामढ़ी में तीसरे चरण के मतदान को लेकर डीएम ने बैठक की. सभी मतदान केंद्रों पर कोरोना को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.

sitamarhi
DM ने की बैठक
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 8:28 PM IST

सीतामढ़ी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में समाहरणालय में तृतीय चरण के निर्वाची पदाधिकारी और जिले के वरीय पदाधिकारियों साथ बैठक की. जिसमें 7 नवम्बर को होने वाले मतदान की तैयारियों की समीक्षा की गई.

मतदान की तैयारियों की समीक्षा
डीएम ने विधानसभावार तृतीय चरण के तहत 7 नवम्बर को रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड और बाजपट्टी में होने वाले मतदान की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की. इन पांचों विधानसभा में 7 नवम्बर को सुबह 7 बजे से संध्या 6 बजे तक मतदान होना है. जहां 2242 मतदान केंद्रों पर 15 लाख 74 हजार 940 मतदाता मतदान में भाग लेंगे.

मेडिकल टीम को दिया गया प्रशिक्षण
पांचों विधान सभा में चुनाव लड़ने वाले अभ्यथियों की संख्या 85 है. सभी मतदान केंद्रों पर कोरोना को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. मेडिकल टीम को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में बायो हेजार्ड डस्टबिन रखे जा रहे हैं. उसके ससमय उठाव को लेकर पूरी योजना भी बनाई गई है.

मतदान केंद्रों की सेनेटाइजेशन
सेनेटाइजेशन फोर्स की ओर से मतदान केंद्रों की सेनेटाइजेशन के माइक्रो प्लान का भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समीक्षा किया है. सभी पांच विधानसभा के लिए जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय परिचर्चा भवन में बनाया गया है. जो 5 नवम्बर से कार्य करना शुरू कर देगी. इसके अतिरिक्त निर्वाचन सबंधी शिकायत जिला संपर्क केंद्र के 1950 नंबर पर भी कर सकते हैं.

संचार प्लान की समीक्षा
मतदान के दिन विधि-व्यवस्था को लेकर बनाई गई रणनीति पर भी व्यापक समीक्षा की गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला संचार प्लान की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि अधिकारियों और कर्मियों का वैकल्पिक नंबर जरूर रखें.

उन्होंने तृतीय चरण के पांचों विधान सभा क्षेत्रों में मतदाता पर्ची वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत मतदाताओं तक ससमय पर्ची पहुचांना सुनिश्चित करें.

प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि तृतीय चरण के तहत रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड और बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र में 5 नवंबर की संध्या 6 बजे से मतदान की समाप्ति तक सार्वजनिक सभाओं और प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा. इस पर सभी संबंधित पदाधिकारी कड़ी नजर रखेंगे.


सीतामढ़ी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में समाहरणालय में तृतीय चरण के निर्वाची पदाधिकारी और जिले के वरीय पदाधिकारियों साथ बैठक की. जिसमें 7 नवम्बर को होने वाले मतदान की तैयारियों की समीक्षा की गई.

मतदान की तैयारियों की समीक्षा
डीएम ने विधानसभावार तृतीय चरण के तहत 7 नवम्बर को रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड और बाजपट्टी में होने वाले मतदान की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की. इन पांचों विधानसभा में 7 नवम्बर को सुबह 7 बजे से संध्या 6 बजे तक मतदान होना है. जहां 2242 मतदान केंद्रों पर 15 लाख 74 हजार 940 मतदाता मतदान में भाग लेंगे.

मेडिकल टीम को दिया गया प्रशिक्षण
पांचों विधान सभा में चुनाव लड़ने वाले अभ्यथियों की संख्या 85 है. सभी मतदान केंद्रों पर कोरोना को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. मेडिकल टीम को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में बायो हेजार्ड डस्टबिन रखे जा रहे हैं. उसके ससमय उठाव को लेकर पूरी योजना भी बनाई गई है.

मतदान केंद्रों की सेनेटाइजेशन
सेनेटाइजेशन फोर्स की ओर से मतदान केंद्रों की सेनेटाइजेशन के माइक्रो प्लान का भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समीक्षा किया है. सभी पांच विधानसभा के लिए जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय परिचर्चा भवन में बनाया गया है. जो 5 नवम्बर से कार्य करना शुरू कर देगी. इसके अतिरिक्त निर्वाचन सबंधी शिकायत जिला संपर्क केंद्र के 1950 नंबर पर भी कर सकते हैं.

संचार प्लान की समीक्षा
मतदान के दिन विधि-व्यवस्था को लेकर बनाई गई रणनीति पर भी व्यापक समीक्षा की गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला संचार प्लान की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि अधिकारियों और कर्मियों का वैकल्पिक नंबर जरूर रखें.

उन्होंने तृतीय चरण के पांचों विधान सभा क्षेत्रों में मतदाता पर्ची वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत मतदाताओं तक ससमय पर्ची पहुचांना सुनिश्चित करें.

प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि तृतीय चरण के तहत रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड और बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र में 5 नवंबर की संध्या 6 बजे से मतदान की समाप्ति तक सार्वजनिक सभाओं और प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा. इस पर सभी संबंधित पदाधिकारी कड़ी नजर रखेंगे.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.