सीतामढ़ी: डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सोमवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की. जिसमें गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल अधिकारी, सहायक अधिकारी शामिल हुए. जिन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.
विस्तार से दी गई जानकारी
डीएम ने सर्वप्रथम बारी-बारी से सभी कोषांगों के उत्तरदायित्व और कर्तव्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने कोषांगों की बैठक कर उसकी कार्यवाही प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि सभी कोषांग पूरी गंभीरता के साथ अपने दिए गए उत्तरदायित्व के निर्वहन में अभी से ही लग जाएं.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन कार्य को पूरी गंभीरता के साथ संपादित करेंगे. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में थोड़ी सी भी लापरवाही या शिथिलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
प्लान के अनुसार मतदाता जागरुकता
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला स्वीप प्लान के अनुसार मतदाता जागरुकता को लेकर बनाई गई गतिविधियों के कैलेंडर के अनुसार कार्य शुरू कर दें. उन्होंने कहा कि कार्मिक कोषांग सहित अन्य सभी कोषांग अभी से ही पूरी तरह से एक्टिव हो जाएं.
23 कोषांगों का गठन
सभी कोषांग का अपना ईमेल आईडी होगा. साथ ही सभी कोषांग का अपना व्हाट्सएप ग्रुप भी होगा. आगामी विधानसभा चुनाव की सफलता पूर्वक संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले में 23 कोषांगों का गठन किया है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास, निर्देशक डीआरडीए मुमुक्ष चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी बिनोद कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी कोषांगों के वरीय, नोडल और सहायक पदाधिकारी उपस्थित रहे.