सीतामढ़ी: जिले के पुनौरा पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर चार में पुण्डरीक क्षेत्र प्राचीन तालाब के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास गुरुवार को जिलाधिकारी द्वारा किया गया. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने स्वयं अपने हाथों से ईंट जोड़कर कार्य प्रारंभ किया.
78 लाख 33 हजार 614 रुपए की राशि से पॉवर ब्लॉक रोड, पीसीसी रोड, प्रोटेक्शन वॉल, 250 फीट घाट का निर्माण कार्य किया जाएगा. इसके अलावा वन विभाग द्वारा पौधरोपण का भी कार्य किया जाएगा. तालाब में प्रकाश की व्यवस्था, नौकायान की संभावनाओं को लेकर भी कार्य योजना बनाने का निर्देश डीएम ने दिया. डीएम ने वरीय अधिकारियों के साथ तालाब के पास प्राचीन मंदिर सहित चारों ओर घूमकर विकास और सौंदर्यीकरण को लेकर अवलोकन भी किया.
पर्यटन को मिलेगा बल
ऐसी मान्यता है कि यह प्राचीन तालाब पुण्डरीक ऋषि के तपस्थली क्षेत्र में स्थित है. कई लोक आस्था भी इस प्राचीन तालाब से जुड़ी है. इस तालाब के पूर्व में सूर्य मंदिर है, पश्चिम में शिव मंदिर और दक्षिण में मां काली का मंदिर है. इस प्राचीन तालाब के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण हो जाने से न सिर्फ सरकार के जल-जीवन-हरियाली अभियान को बल मिलेगा बल्कि पर्यटन के दृष्टिकोण से भी यह महत्वपूर्ण क्षेत्र हो जाएगा.
ग्रामीणों ने डीएम को दिया धन्यवाद
मौके पर उपस्थित स्वामी उमेशानंद जी महाराज, कौशल किशोर दास सहित कई ग्रामीणों ने भी काफी हर्ष व्यक्त करते हुए इस कार्य के लिए जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया. शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर डीडीसी तरनजोत सिंह, एडीएम मुकेश कुमार, डीएफओ, डीपीआरओ परिमल कुमार, बीडीओ सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.