सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा मंगलवार को नल-जल योजना के निरीक्षण के क्रम में रुन्नीसैदपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 5 स्थित सुलेखा देवी के घर पहुंची. डीएम को अपने घर के अंदर देखकर सुलेखा काफी खुश हुईं. सुलेखा देवी ने स्वयं डीएम को अपने घर में हर घर नल की योजना अंतर्गत लगाए गए नल के सभी प्वाइंटों को दिखाया.
पानी की नहीं होती परेशानी
सुलेखा देवी ने कहा कि अब हमें पानी के लिए परेशानी नहीं होती है. काफी सुविधा हो गई है. ऐसा लगता है कि हम शहर में हैं. अब तो बिजली भी रहती है. वहीं ग्रामीण कपिलेश्वर साह ने डीएम से शिकायत की ही कि हमें भी नल के जल का कनेक्शन दिलवा दीजिए. जिसके बाद डीएम ने उपस्थित पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अविलंब नल का कनेक्शन इनके घर में भी लगवा दें.
मास्क पहनने की सलाह
डीएम ने इस दौरान वीना देवी सहित कई घरों में योजना अंतर्गत कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने उपस्थित कनीय अभियंता को निर्देश दिया कि जल संरक्षण से संबंधित स्लोगन मुख्य स्थानों पर जरूर लगवाएं. डीएम ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव को लेकर मास्क पहने और 2 गज की दूरी को बनाए रखने की भी सलाह दी.
वाटर टैंक का निरीक्षण
डीएम डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने वार्ड में लगाए गए वाटर टैंक का भी निरीक्षण किया. उन्होंने वार्ड की साफ-सफाई को लेकर भी कई दिशा निर्देश दिए. साथ ही डीएम ने उपस्थित बीडीओ और पंचायतीराज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नियमिय रूप से सभी योजनाओं का निरीक्षण करें.