सीतामढ़ी: जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गुरुवार को डीआरसीसी में मेगा ऋण वितरण शिविर का उद्घाटन किया. जिसमें जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा 2,882 लोगों को कर्ज दिया गया. लोगों को इस मौके पर 44 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई.
यह भी पढ़ें: CPI-ML को बिहार में मिला राज्य पार्टी का दर्जा, चुनाव आयोग ने जारी किया पत्र
जिले के डीआरसीसी भवन में विभिन्न योजनाओं जैसे जीविका, आजीविका, केसीसी, पीएमईजीपी, मुद्रा योजना के तहत लोगों को कर्ज दिया गया. इस मौके पर डीएम अभिलाशा कुमारी ने कहा कि इससे न सिर्फ स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. बल्कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार में भी काफी वृद्धि होगी.
वहीं, शिविर में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लाभुकों के बीच भी शिक्षा लोन स्वीकृति पत्र भी वितरण किया गया.