ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: अपराध नियंत्रण को लेकर DM ने की अधिकारियों के साथ बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश - सीतामढ़ी समाहरणालय परिचर्चा भवन में बैठक

लॉ एंड ऑर्डर को लेकर समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में बैठक हुई. इसमें डीएम ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही बैठक में डीएम ने कई गंभीर वादों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली.

DM holds meeting regarding crime control in Sitamarhi
DM holds meeting regarding crime control in Sitamarhi
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 11:30 AM IST

सीतामढ़ी: जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बैठक की. ये बैठक लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक, जिला अभियोजन पदाधिकारी, सहायक जिला अभियोजन पदाधिकारी और वरीय अधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में हुई. इस बैठक में अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें- अनोखा फैसला: ...ताकि तबाह ना हो 3 जिंदगी, कोर्ट ने नाबालिग पिता को किया बरी

इस बैठक में डीएम ने कई गंभीर वादों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. वहीं, मद्य निषेध, अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामले और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले की भी समीक्षा की. उस पर अग्रेतर कार्रवाई के लिए व्यापक विचार विमर्श किया. कई आवश्यक दिशा निर्देश संबधित लोक अभियोजकों को दिए.

लंबित वादों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश

कई गंभीर मामलों को स्पीडी ट्रायल में ले जाने के संबंध में और मजबूती के साथ सरकार का पक्ष न्यायालय में रखने को लेकर भी डीएम ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीएम ने विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों पर त्वरित कार्रवाई को लेकर भी कई दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया. इसके साथ ही डीएम ने इस बैठक को लेकर कहा कि नियमित रूप से यह बैठक आयोजित की जाएगी.

सिविल सर्जन को भी दिया गया निर्देश

डीएम ने बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि संबंधित पोस्टमार्टम रिपोर्ट और इंजुरी रिपोर्ट समय पर उपलब्ध करवाएं. बैठक में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह वरीय अधिकारी विधि महेश कुमार दास, जिला लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. राकेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार और प्रभारी पदाधिकारी विधि शशी कांत मौजूद रहे.

सीतामढ़ी: जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बैठक की. ये बैठक लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक, जिला अभियोजन पदाधिकारी, सहायक जिला अभियोजन पदाधिकारी और वरीय अधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में हुई. इस बैठक में अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें- अनोखा फैसला: ...ताकि तबाह ना हो 3 जिंदगी, कोर्ट ने नाबालिग पिता को किया बरी

इस बैठक में डीएम ने कई गंभीर वादों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. वहीं, मद्य निषेध, अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामले और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले की भी समीक्षा की. उस पर अग्रेतर कार्रवाई के लिए व्यापक विचार विमर्श किया. कई आवश्यक दिशा निर्देश संबधित लोक अभियोजकों को दिए.

लंबित वादों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश

कई गंभीर मामलों को स्पीडी ट्रायल में ले जाने के संबंध में और मजबूती के साथ सरकार का पक्ष न्यायालय में रखने को लेकर भी डीएम ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीएम ने विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों पर त्वरित कार्रवाई को लेकर भी कई दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया. इसके साथ ही डीएम ने इस बैठक को लेकर कहा कि नियमित रूप से यह बैठक आयोजित की जाएगी.

सिविल सर्जन को भी दिया गया निर्देश

डीएम ने बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि संबंधित पोस्टमार्टम रिपोर्ट और इंजुरी रिपोर्ट समय पर उपलब्ध करवाएं. बैठक में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह वरीय अधिकारी विधि महेश कुमार दास, जिला लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. राकेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार और प्रभारी पदाधिकारी विधि शशी कांत मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.