ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः DM ने जिला समन्वय समिति की बुलाई बैठक, दिए कई निर्देश - जिला समन्वय समिति सीतामढ़ी

डीएम ने परिचर्चा भवन में जिला समन्वय समिति की बैठक बुलाई. इस दौरान जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 8:49 PM IST

सीतामढ़ीः डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने परिचर्चा भवन में जिला समन्वय समिति की बैठक बुलाई. जिसमें विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए. डीएम ने कहा कि सभी योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूरी करें.

सात निश्चय योजना की होगी जांच
डीएम ने कहा कि जिला स्तर पर टीम गठित कर सात निश्चय योजना की स्थल जांच करवाई जाएगी. गड़बड़ी पाए जाने पर जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करें ताकि इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ सभी लाभुकों को मिल सके.

प्रखंड मुख्यालय पर बनेंगे बस स्टैंड
अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सीओ को निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर बस स्टैंड और ग्राम पंचायतों में बस स्टॉप का निर्माण किया जाना है. इस कार्य के लिए भूमि उपलब्ध करना अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखें. प्रखंड मुख्यालय स्तर पर बस पड़ाव के लिए कम से कम 1 एकड़ पंचायत स्तर पर बस स्टॉप का भी निर्माण 250 वर्ग फीट भूमि की आवश्यकता होगी.

सीतामढ़ी
बैठक के दौरान डीएम और अन्य अधिकारी

अलर्ट मोड में रहें अधिकारी- डीएम
डीएम ने बैठक में शामिल अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में अलगे 72 घंटों तक भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकती है. ऐसे में सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे.

सीतामढ़ीः डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने परिचर्चा भवन में जिला समन्वय समिति की बैठक बुलाई. जिसमें विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए. डीएम ने कहा कि सभी योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूरी करें.

सात निश्चय योजना की होगी जांच
डीएम ने कहा कि जिला स्तर पर टीम गठित कर सात निश्चय योजना की स्थल जांच करवाई जाएगी. गड़बड़ी पाए जाने पर जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करें ताकि इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ सभी लाभुकों को मिल सके.

प्रखंड मुख्यालय पर बनेंगे बस स्टैंड
अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सीओ को निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर बस स्टैंड और ग्राम पंचायतों में बस स्टॉप का निर्माण किया जाना है. इस कार्य के लिए भूमि उपलब्ध करना अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखें. प्रखंड मुख्यालय स्तर पर बस पड़ाव के लिए कम से कम 1 एकड़ पंचायत स्तर पर बस स्टॉप का भी निर्माण 250 वर्ग फीट भूमि की आवश्यकता होगी.

सीतामढ़ी
बैठक के दौरान डीएम और अन्य अधिकारी

अलर्ट मोड में रहें अधिकारी- डीएम
डीएम ने बैठक में शामिल अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में अलगे 72 घंटों तक भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकती है. ऐसे में सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.