ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक, काम में कोताही बरतने वाले 9 अंचलाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

डीएम ने गुरुवार को सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ पूर्व तैयारियों का जायजा लिया. वहीं कार्य में कोताही बरतने वाले जिले के 9 अंचलाधिकारियों से डीएम ने की स्पष्टीकरण मांगा है.

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 10:06 PM IST

sitamarhi
sitamarhi

सीतामढ़ी: बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गुरुवार को सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें तटबंधों के निरीक्षण प्रतिवेदन नहीं देने वाले 9 अंचल अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

डीएम ने समाहरणालय में जिले के सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ पूर्व तैयारियों का जायजा लिया. समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि नानपुर, डुमरा ,सैदपुर, बथनाहा, परिहार, परसौनी, बोखरा, चेरौत के अंचलाधिकारी ने जिला मुख्यालय को अभी तक प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया है. वहीं इसके लिए 1 जून को ही निरीक्षण कर प्रतिवेदन देना था.

24 घंटे के अंदर निरीक्षण प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश
डीएम ने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए उक्त सभी अंचलाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए 24 घंटे के अंदर अपना निरीक्षण प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि निबंधित नावों की सूची जिला परिवहन पदाधिकारी आपदा शाखा को उपलब्ध कराएं. साथ ही आपदा शाखा अविलंब सभी संबंधित सीओ से उसका भौतिक सत्यापन करवाना सुनिश्चित करें.

डीएम के साथ बैठक में भाग लेते सीओ
डीएम के साथ बैठक में भाग लेते सीओ

बाढ़ पूर्व कर ले अपनी तैयारियों की समीक्षा
डीएम ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि उनके पास पूर्व में बाढ़ से संबंधित क्या क्या सामग्री उपलब्ध है और किस अवस्था में है. इस संबंध में जिला मुख्यालय को भी सूचना उपलब्ध करवाएं. डीएम ने कहा कि सभी सीओ अपने-अपने क्षेत्रों में जेसीबी ट्रैक्टर आदि को चिन्हित कर सूची बनाएं. ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसकी सेवा ली जा सके.डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि बाढ़ के समय मुख्य सड़क के अवरुद्ध रहने की स्थिति में चिन्हित वैकल्पिक मार्गों का भी भौतिक सत्यापन पहले से ही कर लें.

सीतामढ़ी: बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गुरुवार को सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें तटबंधों के निरीक्षण प्रतिवेदन नहीं देने वाले 9 अंचल अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

डीएम ने समाहरणालय में जिले के सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ पूर्व तैयारियों का जायजा लिया. समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि नानपुर, डुमरा ,सैदपुर, बथनाहा, परिहार, परसौनी, बोखरा, चेरौत के अंचलाधिकारी ने जिला मुख्यालय को अभी तक प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया है. वहीं इसके लिए 1 जून को ही निरीक्षण कर प्रतिवेदन देना था.

24 घंटे के अंदर निरीक्षण प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश
डीएम ने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए उक्त सभी अंचलाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए 24 घंटे के अंदर अपना निरीक्षण प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि निबंधित नावों की सूची जिला परिवहन पदाधिकारी आपदा शाखा को उपलब्ध कराएं. साथ ही आपदा शाखा अविलंब सभी संबंधित सीओ से उसका भौतिक सत्यापन करवाना सुनिश्चित करें.

डीएम के साथ बैठक में भाग लेते सीओ
डीएम के साथ बैठक में भाग लेते सीओ

बाढ़ पूर्व कर ले अपनी तैयारियों की समीक्षा
डीएम ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि उनके पास पूर्व में बाढ़ से संबंधित क्या क्या सामग्री उपलब्ध है और किस अवस्था में है. इस संबंध में जिला मुख्यालय को भी सूचना उपलब्ध करवाएं. डीएम ने कहा कि सभी सीओ अपने-अपने क्षेत्रों में जेसीबी ट्रैक्टर आदि को चिन्हित कर सूची बनाएं. ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसकी सेवा ली जा सके.डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि बाढ़ के समय मुख्य सड़क के अवरुद्ध रहने की स्थिति में चिन्हित वैकल्पिक मार्गों का भी भौतिक सत्यापन पहले से ही कर लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.