ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः DM ने संभावित बारिश और बाढ़ के खतरे को लेकर की बैठक, दिए कई निर्देश - meeting of dm in sitamarhi

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बारिश की संभावना और बाढ़ के खतरे को लेकर मातहत अधिकारियों के साथ बाठक की. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:22 PM IST

सीतामढ़ीः डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों के बीडीओ और सीओ के साथ बैठक की. बैठक में बारिश की संभावना और बाढ़ के खतरे को लेकर अभी तक की गई कार्यों पर चर्चा की गई. इस दौरान डीएम ने मातहत अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

डीएम ने दिए कई निर्देश
बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संभावित बारिश और बाढ़ के खतरे को देखते हुए सभी को अलर्ट मोड में रहना है. अपने-अपने क्षेत्रों में तटबंधों का निरीक्षण समय रहते कर लें. प्रखंड स्तर पर आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित करें और पंचायत स्तर पर एक नोडल अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करें. शरण स्थली और राहत केंद्रों पर आपदा विभाग के दिशा निर्देश के अनुासर सुविधा उपलब्ध कराए. साथ ही राहत केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था होनी चाहिए.

नावों की कराएं मरम्मती- डीएम
डीएम ने कहा कि कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को राहत केंद्रों में नहीं रखना है. उन्हें आइसोलेशन सेंटर में रखने व्यवस्था करे. सभी राहत शिविर में मेडिकल टीम होनी चाहिए. इसके अलावा चिह्नित पशु शरण स्थली का भी अवलोकन कर ले. उन्होंने कहा कि जिले में सेटेलाइट फोन भी उपलब्ध है. जरूरत पड़ने पर वह भी उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने नावों की मरम्मती कराने का भी निर्देश दिया.

गर्भवती महिलाओं की सूची होगी तैयार
डीएम ने निर्देश दिया कि सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और सीडीपीओ को गर्भवती महिलाओं की सूची उपलब्ध करा दें. ताकि उनके लिए विशेष व्यवस्था की जा सके. उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ, सीओ, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता और एसडीआरएफ की टीम के साथ लगातार समन्वय बनाकर रखें.

सीतामढ़ीः डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों के बीडीओ और सीओ के साथ बैठक की. बैठक में बारिश की संभावना और बाढ़ के खतरे को लेकर अभी तक की गई कार्यों पर चर्चा की गई. इस दौरान डीएम ने मातहत अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

डीएम ने दिए कई निर्देश
बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संभावित बारिश और बाढ़ के खतरे को देखते हुए सभी को अलर्ट मोड में रहना है. अपने-अपने क्षेत्रों में तटबंधों का निरीक्षण समय रहते कर लें. प्रखंड स्तर पर आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित करें और पंचायत स्तर पर एक नोडल अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करें. शरण स्थली और राहत केंद्रों पर आपदा विभाग के दिशा निर्देश के अनुासर सुविधा उपलब्ध कराए. साथ ही राहत केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था होनी चाहिए.

नावों की कराएं मरम्मती- डीएम
डीएम ने कहा कि कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को राहत केंद्रों में नहीं रखना है. उन्हें आइसोलेशन सेंटर में रखने व्यवस्था करे. सभी राहत शिविर में मेडिकल टीम होनी चाहिए. इसके अलावा चिह्नित पशु शरण स्थली का भी अवलोकन कर ले. उन्होंने कहा कि जिले में सेटेलाइट फोन भी उपलब्ध है. जरूरत पड़ने पर वह भी उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने नावों की मरम्मती कराने का भी निर्देश दिया.

गर्भवती महिलाओं की सूची होगी तैयार
डीएम ने निर्देश दिया कि सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और सीडीपीओ को गर्भवती महिलाओं की सूची उपलब्ध करा दें. ताकि उनके लिए विशेष व्यवस्था की जा सके. उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ, सीओ, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता और एसडीआरएफ की टीम के साथ लगातार समन्वय बनाकर रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.