सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सोमवार को कमला बालिका उच्च विद्यालय से सैनेटाइजर फोर्स रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों में स्थित बूथों का सैनेटाइजेशन करेगा.
बता दें कि सीतामढ़ी में 8 विधानसभा क्षेत्रो में चुनाव होने है. जबकि, तीन विधानसभा क्षेत्र दूसरे चरण में होने है. वहीं, बाकी विधानसभा तीसरे चरण में होने हैं. ये सैनेटाइजर फोर्स रथ सभी मतदान केंद्रो पर सैनेटाइज करेगा.
बूथों का किया जाएगा सैनिटाइज
जिला अधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर जिला प्रशासन बेहद गंभीर है. जिला प्रशासन ने दूसरे चरण के चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों को उसने टाइगर फोर्स सैनेटाइज करवाया जाएगा, ताकि कोरोना महामारी से बचाव हो सके.
सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
जिला अधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि जिले में दूसरे चरण में तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. जिसमें सीतामढ़ी, रुनीसैदपुर और बेलसंड विधानसभा क्षेत्र शामिल है. जिला अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि निर्भय होकर अपना शत प्रतिशत मतदान करें. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार और डॉक्टर रविंद्र यादव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.