सीतामढ़ी: कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए जिला अधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा पूरी तरह तैयार हैं. उनके द्वारा 43 लाख की जनसंख्या को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
एक भी कोरोना का मरीज नहीं
जिलाधिकारी ने सोमवार को जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस जंग को हमें हर हाल में जीतना है. जन सहयोग की सतर्कता से अब तक जिले में एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है. आगे भी हम इस जंग को लड़ने के लिए नीतिगत तरीके से काम करेंगे तो इस महामारी पर विजय हासिल कर सकते हैं.
सभी को मिलेगा रोजगार
इसके अलावा उन्होंने दूसरे प्रदेशों से लौटने वाले सभी कामगारों से कहा है कि जिले के अंदर हो रहे विकास कार्यों में उनका सहयोग लिया जाएगा और उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाएगा. मनरेगा हो या अन्य योजनाएं हर एक व्यक्ति को काम मुहैया कराया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने मत्स्य पालन और पशु पालन करने वाले किसानों को भी सहायता प्रदान करने की बात कही है.
साफ-सफाई का रखें ख्याल
जिलाधिकारी ने आम लोगों से अपील की है कि सभी साफ-सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करें. नियमित रूप से साबुन, मास्क और ग्लव्स का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि आपके सहयोग और आपकी सतर्कता से ही हम इस वैश्विक आपदा से निपट पाएंगे.