सीतामढ़ी: बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) होना है. जिसकी प्रक्रिया पूरे प्रदेश में जारी है. वहीं सीतामढ़ी में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. जिसको लेकर जिला अधिकारी सुनील कुमार यादव और एसपी हर किशोर राय मंगलवार को प्रखंड कार्यालय बथनाहा (Block Office Bathnaha) पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव को लेकर एक बैठक की. इस दौरान डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- सात निश्चय योजना बरिसर पंचायत में फेल, गड्ढा खोदकर पानी जमा करने को मजबूर लोग
बथनाहा प्रखंड कार्यालय पर बैठक के दौरान डीएम सुनील कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने विधि व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त पंचायत चुनाव करवाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इसको लेकर सभी पदाधिकारी पहले से ही सभी तैयारी कर लें.
ये भी पढ़ें- हाथों में हथकड़ी पहने मुखिया के लिए पर्चा भरने जेल से सिवान पहुंचा बाहुबली
इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता को सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया और आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त एक्शन लेने को कहा. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाये रखने और गश्ती तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.