सीतामढ़ी: जिले में मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 3 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू कर दी गई है. वहीं डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र के डुमरा नगर पंचायत आदर्श मतदान केंद्र पर मतदान किया. इस दौरान डीएम के साथ जिले के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ एसपी अनिल कुमार भी मौजूद रहे.
जिला नियंत्रण कक्ष से मतदान केंद्रों की निगरानी
इस मौके पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि मतदान केंद्र का लगातार समाहरणालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष से निगरानी की जा रही है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर सीआईएफ के जवानों की भी तैनात की गई है. डीएम ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार सैनिटाइजर और ग्लव्स की व्यवस्था की गई है.
मास्क का उपयोग करने की अपील
जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने मतदान को लेकर घर से निकलते समय मास्क का उपयोग करने का निर्देश जारी किया. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान करने की बात कही.