सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर देश में आगामी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है. इसके कारण दैनिक मजदूरों, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या आ खड़ी हुई है. लेकिन, जन सहयोग और स्थानीय प्रशासन की मदद से ऐसे परिवारों के बीच लगातार खाद्य सामग्री बांटने का सिलसिला जारी है ताकि कोई भी गरीब, बेघर और भूमिहीन परिवार भूखा ना रहे.
जिला प्रशासन की ओर से सामुदायिक किचेन भी चलाया जा रहा है. वहीं, सभी अनुमंडलों और प्रखंडों में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी सामानों की उपलब्धता का अभियान लगातार चल रहा है. सोमवार को अंचलाधिकारी अरविंद प्रताप शाही ने जन सहयोग से प्राप्त खाद्य सामग्री को 150 बेघर लोगों के बीच वितरण करवाया.
डीएम की पहल पर हो रहा कार्य
जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा की विशेष पहल पर सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ, और थाना अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों की मदद करने में जुटे हुए हैं. वहीं, जिला मुख्यालय में सामुदायिक किचेन चलाया जा रहा है. जहां करीब 150 लोग प्रतिदिन भोजन कर रहे हैं. जिलाधिकारी का साफ निर्देश है कि लॉकडाउन की अवधि तक जिले का कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, इसके लिए जमीनी स्तर पर मदद पहुंचाई जाए.