सीतामढ़ी: जिले के सदर अस्पताल में मंगलवार को डिजिटल एक्स-रे सेंटर का शुभारंभ किया गया. जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा और विधानसभा सदस्य डॉ मिथिलेश कुमार ने सदर अस्पताल में डिजिटल एक्सरे सेंटर का उद्घाटन फीता काटकर किया. डिजिटल एक्सरे का संचालन बृज हेल्थ सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया जा रहा है.
डिजिटल एक्सरे के शुभारम्भ के साथ सदर अस्पताल में एक और आधुनिक चिकित्सकीय जांच सुविधा बहाल हो गई है. वहीं डीएम और विधानसभा सदस्य द्वारा एमएससीआईटी सेंटर का भी निरीक्षण किया गया, जो फरवरी माह में बनकर तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:- शिवहर: सदर अस्पताल में डायलिसिस यूनिट शुरू, तत्काल 5 बेड क्रियाशील
डीएम ने डायलिसिस सेन्टर शुरू करने को लेकर दिए कई निर्देश
वहीं इस दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि एमएससीआईटी सेंटर का निर्माण समय से सुनिश्चित करें. इसके अतिरिक्त डीएम ने डायलिसिस सेन्टर, सीटी स्कैन को शुरू करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस अवसर पर सिविल सर्जन और निर्देशक डीआरडीए मुमुक्ष कुमार चौधरी, ओएसडी विकास कुमार, डीपीएम अजीत रंजन और डॉ सुधा झा सहित कई चिकित्सक और कर्मी उपस्थित रहे.