ETV Bharat / state

बोले BJP नेता: आत्मनिर्भर बनेगा भारत, सभी सामानों का देश में होगा निर्माण

सीतामढ़ी में विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है. देश में बनाए गए सामान विदेशों में भी सप्लाई होंगे.

sitamarhi
सीतामढ़ी में बीजेपी की बैठक
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 4:53 PM IST

सीतामढ़ी: शनिवार को विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर के आवास पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार सहित अन्य नेता ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का आह्वान किया था. उस दिशा में अब देश अग्रसर है.

‘आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर’
बिहार विधान परिषद के सदस्य और पूर्व मंत्री देवेश चंद ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है. पहले चाइना से देश में माचिस से लेकर हवाई जहाज तक के पुर्जे लाए जाते थे, लेकिन अब देश में ही इन सामानों का निर्माण होगा.

स्वदेशी चीजों का उपयोग
देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनने का एक लाभ यह भी मिलेगा कि अब देश के मजदूर सहित अन्य लोगों को काम के लिए विदेशों में नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें नजदीक में ही काम मिलेगा. अब देश में स्वदेशी चीजों का ही उपयोग होगा और देश में बनाए गए सामान विदेशों में भी सप्लाई होंगे.

सभी सामानों का निर्माण
विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि भारतीय लोग नासा सहित अन्य क्षेत्रों में भी प्रमुख पदों पर काम कर रहे हैं. अगर भारतीय लोग दृढ़ संकल्पित हो जाएं, तो भारत में ही चीन की तरह सभी सामानों का निर्माण भी होगा. उसकी क्वालिटी चीन से बेहतर होगी और सस्ते दामों में भी विदेशों में सप्लाई की जाएगी. इससे भारत आर्थिक दृष्टिकोण से भी मजबूत होगा.


सीतामढ़ी: शनिवार को विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर के आवास पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार सहित अन्य नेता ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का आह्वान किया था. उस दिशा में अब देश अग्रसर है.

‘आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर’
बिहार विधान परिषद के सदस्य और पूर्व मंत्री देवेश चंद ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है. पहले चाइना से देश में माचिस से लेकर हवाई जहाज तक के पुर्जे लाए जाते थे, लेकिन अब देश में ही इन सामानों का निर्माण होगा.

स्वदेशी चीजों का उपयोग
देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनने का एक लाभ यह भी मिलेगा कि अब देश के मजदूर सहित अन्य लोगों को काम के लिए विदेशों में नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें नजदीक में ही काम मिलेगा. अब देश में स्वदेशी चीजों का ही उपयोग होगा और देश में बनाए गए सामान विदेशों में भी सप्लाई होंगे.

सभी सामानों का निर्माण
विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि भारतीय लोग नासा सहित अन्य क्षेत्रों में भी प्रमुख पदों पर काम कर रहे हैं. अगर भारतीय लोग दृढ़ संकल्पित हो जाएं, तो भारत में ही चीन की तरह सभी सामानों का निर्माण भी होगा. उसकी क्वालिटी चीन से बेहतर होगी और सस्ते दामों में भी विदेशों में सप्लाई की जाएगी. इससे भारत आर्थिक दृष्टिकोण से भी मजबूत होगा.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.