सीतामढ़ी: जिले के बेलसंड नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 13 वार्डों में विकास कार्य शुरू कर दिया गया है. नगर पंचायत क्षेत्र में विकास के लिए कुल 60 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है. अभी नल-जल योजना के तहत सभी वार्डों में ओवर हेड टैंक लगाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर एग्रीमेंट का काम पूरा कर लिया गया है. एक दो दिन में काम शुरू हो जाएगा.
टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है पूरी
इसके अलावा नगर पंचायत क्षेत्र को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए सभी नहर और नाले की उड़ाही कराई गई है. वहीं, करीब एक करोड़ की लागत से 15 सड़कों का निर्माण कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है. इन सड़कों का निर्माण 14 वें वित्त आयोग और वाणिज्य कर पेशा मदद के अलावा पंचम वित्त आयोग की राशि से कराई जाएगी.
योजनाओं पर काम शुरू
बेलसंड नगर पंचायत क्षेत्र में 2 वर्षों से कार्यपालक अधिकारी का पद रिक्त पड़ा हुआ था. इस कारण किसी भी तरह का विकास कार्य धरातल पर नहीं हो पा रहा था. 4 माह पहले कार्यपालक अधिकारी की तैनाती की गई है. इसके बाद से नगर पंचायत क्षेत्र में विकास के लिए सभी तरह की योजनाओं पर काम शुरू कर दिया गया है. इन योजनाओं के अलावा मुख्यमंत्री गली नाली योजना के तहत 50 सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. टेंडर फाइनल होने के बाद इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू कराया जाएगा.
कई वार्ड में सड़क निर्माण का कार्य शुरू
नगर पंचायत के चेयरमैन रणधीर कुमार ने बताया कि कार्यपालक अधिकारी के आने के बाद से सभी विकास कार्य शुरू किया जा चुका है. आवास योजना का लाभ देने के लिए 1004 लाभ लाभार्थियों की सूची बनाकर विभाग को भेजी गई है. इसके साथ ही वार्ड नंबर 6, 8, 3, 11 और 12 में सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है. करीब एक करोड़ की लागत से सड़कें बनाई जाएंगी. साथ ही सभी वार्डों में नल-जल योजना के तहत वाटर ओवरहेड टैंक लगाने के लिए काम शुरू होगा. करीब 55 लाख की राशि से इस योजना का काम पूरा किया जाना है.