सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में घर में युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला (Youth Dead body found in Sitamarhi)है. शव मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. रीगा थाना क्षेत्र के सिरौली प्रथम पंचायत का है. चूंकि शव घर में फंदे से लटका हुआ था. इसलिए आशंका जताई जा रही है कि युवक ने खुद से अपनी इहलीला समाप्त कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग घर पहुंचेने लगे. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी दे दी.
ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी: पति से झगड़ा कर महिला ने कमरा बंद कर लगा ली फांसी
फंदे में लटक रहा था शव: सिरौली प्रथम पंचायत के शिरोमण गांव वार्ड 9 निवासी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यह कैसे हुआ कुछ पता नहीं. सुबह जब सौरव ने दरवाजा नहीं खोला तो घर के अन्य सदस्यों ने मिलकर उसके रूम का दरवाजा खोला. रूम में 21 वर्षीय सौरव कुमार का शव छत में लगे पंखा के हुक से साड़ी बांधकर उस फंदे से लटा हुआ था. फंदे से लटकने के कारण उसकी मौत हो गई थी. परिजनों ने फंदा ले झूलकर आत्महत्या करने की आशंका जताई है और बताया कि वह कई दिनों ने मानसिक तनाव में चल रहा था.
घटना के पीछे कारण नहीं हो पाया स्पष्टः घटना की जानकारी स्थानीय चौकीदार के माध्यम से रीगा थाना को दी गई. मौके पर अवर निरीक्षक सत्यनारायण राम दल बल के साथ पहुंचकर मामले का जायजा लिया. वही परिवार के कई सदस्यों से बातचीत कर मामले के बारे में जानकारी ली. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया. परिजनों ने बताया गया कि सौरव की शादी बीते आठ महीने पूर्व में हुई थी. सौरव तीन भाई में सबसे बड़ा था. लोगों ने बताया कि सौरव शांत स्वभाव का लड़का था. उसने आत्महत्या क्यों कि अबतक मामला स्पष्ट नहीं हो सका है. गांव वाले एवं परिवार के लोगों के लिए यह घटना सुसाइड बनी हुई है.