सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में ( Crime in Sitamarhi ) शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान कर ली गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ( Sitamarhi Sadar Hospital ) भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में भारत नेपाल सीमा पर बदमाशों ने लूटी लाखों की संपत्ति, बंधक बनाकर घटना को दिया अंजाम
दरअसल, जिले के एनएच-77 स्थित कांटा चौक के निकट यात्री शेड में अहले सुबह स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति का शव देखा. जिसकी सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय ने इसकी सूचना नगर थाने को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जब मृतक की पहचान की तो उसकी शिनाख्त अस्पताल रोड स्थित पश्चिमी गेट के पास रहने वाले मो. जाहिद हुसैन के रूप में की गई.
मृतक की पुलिस में भी अच्छी पहचान थी तथा वह कई कार्य करते रहता थे. कभी ऑटो चलाने का काम करता था तो कभी कोई और काम. परिजनों के मुताबिक शाम को उसके कुछ मित्र एक स्कॉर्पियो से लेकर गए थे परंतु वो रात को घर नहीं लौटा.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन में समर्थकों की भारी भीड़, 144 धारा की उड़ रही खुलेआम धज्जियां
मृतक की जेब से रुपये और मोबाइल भी बरामद किया गया है. परिजनों को उस स्कॉर्पियो का नंबर भी मालूम है. मृतक की पत्नी एक निजी विद्यालय में शिक्षिका है. पुलिस मामले की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. एसडीपीओ सदर रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि 'मामले की जांच चल रही है जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.'
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में बोगस वोटिंग को लेकर बवाल, EVM भी क्षतिग्रस्त, DM ने कहा- फिर से होगा मतदान
ये भी पढ़ें- सीतमाढ़ी: मां के साथ पोखर देखने गए बच्चे की डूबने से मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा