सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी अनुमंडल स्थित एसडीओ नवीन कुमार के गोपनीय कार्यालय में एक व्यक्ति के साथ गाली गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें डीसीएलआर (DCLR threw shoe At A Man In Sitamarhi) पुपरी द्वारा एक व्यक्ति को देख लेने की धमकी भी दी जा रही है. वायरल वीडियो (Sitamarhi Viral Video) में साफ देखा जा सकता है कि अधिकारी कैसे जूते निकाल कर उस व्यक्ति को मारने पर उतारू हैं.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: महिला को बाल पकड़कर घसीटते हुए थाना ले गई पुलिस, चोरी का आरोप
कार्यालय में पंचायती को लेकर हुई थी बैठकः दरअसल इंडियन गैस एजेंसी के मालिक सुशील कुमार के साथ चल रहे विवाद को लेकर मंगलवार की शाम पुपरी अनुमंडल के एसडीओ नवीन कुमार के आवासीय कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसके बाद बैठक के दौरान डीसीएलआर द्वारा नवीन कुमार एसडीओ और अन्य सरकारी कर्मियों के सामने ही सुशील कुमार को अभद्र गाली और जूता निकालकर मारने की धमकी दी गई.
तुमको हम फंसा देंगे- डीसीएलआरः वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि डीसीएलआर ललित कुमार सिंह जूता निकालकर सुशील कुमार को मारने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं ललित कुमार सुशील चौधरी को कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अधिकारी से लड़ेगा तुम, तुमको फसा देंगे मामले को लेकर जाओ.
दाखिल खारिज का है मामलाः वहीं, इस मामले को लेकर पीड़ित सुशील चौधरी ने बताया कि दाखिल खारिज को लेकर एक मामला चल रहा था जिसको लेकर पंचायती हुई थी और डीसीएलआर के द्वारा पूर्व में पैसा भी लिया गया है. जिसकी शिकायत डीएम और जिले के आलाधिकारी से भी की है. इस मामले में एसपी के निर्देश पर स्थानीय अंचलाधिकारी पर मामला भी दर्ज किया गया है.
"दाखिल खारिज को लेकर एक मामला चल रहा था. जिसको लेकर पंचायती हुई थी और डीसीएलआर के द्वारा पूर्व में पैसा भी लिया गया है. इसकी शिकायत डीएम और जिले के आलाअधिकारी से भी की है"- सुशील चौधरी, पीड़ित
एसडीओ ने नहीं उठाया फोनः वहीं, इस मामले को लेकर जब एसडीओ नवीन कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और ना ही डीसीएलआर ने फोन उठाया. फिलहाल इस मामले को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है, वहीं इंडियन गैस एजेंसी के मालिक सुशील कुमार पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं.