सीतामढ़ीः शनिवार की देर शाम बिहार के सीतामढ़ी में सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast in Sitamarhi) हो गया. मामला डुमरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया चौक का है. फटा सिलेंडर करीब 35-40 फीट ऊपर उड़ते हुए 300 मीटर दूर जाकर गिरा. हादसे में एक युवक को हल्की चोट आई है. इस दौरान यात्री ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया. लोगों के बीच बम ब्लास्ट की अफवाह उड़ा गई.
ये भी पढे़ं- पटना में कोरोना के 3 नए मरीज मिले, CS ने लोगों से कोविड गाइड लाइन के पालन की अपील की
मिली जानकारी के अनुसार एक चाट के खोमचा रसोई गैस का सिलेंडर फट गया. चाट दुकानदार भरत ने बताया की ठेले पर रखी छोटे सिलेंडर पर बना छोला बना रहा था. अचनाक सिलेंडर छपड़ फारते हुए एक ऑटो के शीशा को तोड़ते हुए करीब 35- 40 फिट ऊपर उड़ते हुए घटना स्थल से करीब 300 मीटर दूर जाकर गिरा.
ये भी पढ़ें: बिहार के 24 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त, रिकवरी रेट 98 प्रतिशत के पार
स्थानीय लोगों के सूझ बूझ से आग पर काबू पाया गया. वहीं इसकी सूचना डुमरा थाना की दी गई. लेकिन पुलिस घटना स्थल नही पहुंची. घटना स्थल के पास सूचना के बाद सैकड़ो की संख्या लोग पहुंचे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP