सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में बदमाशों ने लूट की बड़ी घटना (Loot In Sitamarhi) को अंजाम दिया है. यहां मंगलवार को परिहार थाना क्षेत्र के परसा चौक के समीप दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने सीएसपी संचालक से 7 लाख 50 हजार रुपए लूट लिए और जाते-जाते सीएसपी संचालक को भी गोली (CSP Operator Shot In Sitamarhi) मार दी. स्थानीय ग्रामीणों ने गोली की आवाज सुनकर बदमाशों का पीछा भी किया. यहां तक कि लोगों ने बदमाश का पिस्टल भी छीन लिया लेकिन बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: जहानाबाद लूटकांड: दिनदहाड़े 7 लाख की लूट का सामने आया CCTV फुटेज
सीएसपी संचालक से 7.5 लाख की लूट: घायल सीएसपी संचालक की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के खेरबा बिशनपुर गांव निवासी दुखा राय के पुत्र अरविंद कुमार यादव के रूप में हुई है. उसने बताया कि वह बिशनपुर से पैसा लेकर एसबीआई बैंक में जमा करने जा रहा था. परसा चौक से 6 लोग दो बाइक पर सवार होकर उनके पीछे चल रहे थे. लेकिन उन्हें आभास नहीं हुआ कि ये लोग अपराधी है. परसा चौक के समीप ही बदमाशों ने घेर लिया और लूट की घटना को अंजाम दिया.
अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा: बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सीएसपी संचालक को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण बदमाशों को खदेड़ना शुरू कर दिया. एक करीब 1 किमी तक ग्रामीण बदमाश का पीछा करते रहे. इसी दौरान लोगों ने बदमाशों का एक पिस्टल भी छीन लिया. हांलाकि, बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गए. वहीं गोली लगने से घायल सीएसपी संचालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पीड़ित बयान के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गयी. पुलिस की माने तो जल्दी ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जहानाबाद में रिटायर्ड दारोगा से सात लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस