ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: बदमाशों ने की ईंट भट्ठा संचालक की गोली मारकर हत्या, 3 लाख रुपये लेकर फरार - firing in sitamarhi

रीगा थाना क्षेत्र के कुशमारी गांव में अज्ञात अपराधियों ने ईट भट्ठा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके पास से 3 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 6:29 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के रीगा थाना क्षेत्र के कुशमारी गांव में अपराधियों ने ईट भट्ठा संचालक को गोली मार दी. परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. व्यवसायी की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई.

ये भी पढ़ेंः टना के गोविंद मित्रा रोड पर दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कुशमारी गांव निवासी राजेंद्र महतो के 40 वर्षीय पुत्र अजय महतो के रूप में की गई. वह अपने भाई शंभू महतो के साथ ईंट भट्ठे पर मजदूरों को भुगतान करने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान बाइक से आए 3 अज्ञात अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी.

घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई. एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि 'हत्या का कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. वारदात के दौरान तीन लाख रुपये लूटने की भी बात सामने आ रही है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.'

सीतामढ़ी: जिले के रीगा थाना क्षेत्र के कुशमारी गांव में अपराधियों ने ईट भट्ठा संचालक को गोली मार दी. परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. व्यवसायी की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई.

ये भी पढ़ेंः टना के गोविंद मित्रा रोड पर दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कुशमारी गांव निवासी राजेंद्र महतो के 40 वर्षीय पुत्र अजय महतो के रूप में की गई. वह अपने भाई शंभू महतो के साथ ईंट भट्ठे पर मजदूरों को भुगतान करने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान बाइक से आए 3 अज्ञात अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी.

घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई. एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि 'हत्या का कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. वारदात के दौरान तीन लाख रुपये लूटने की भी बात सामने आ रही है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.