सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में जिले में अपराधिक घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला शनिवार का है. यहां गोलीबारी की एक घटना सामने आई है. एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने किसान को मार दी. गोली लगने के बाद किसान को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. गोली लगने से घायल व्यक्ति की पहचान जिले के रीगा थाना अंतर्गत सिरौली प्रथम पंचायत के बलुआ गांव के जगदीश सिंह के 50 वर्षीय पुत्र विजय सिंह के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ीः अपराधियों ने बाइक छीन कर युवक को मारी गोली
अपराधियों ने चलाई 6 गोली: मिली जानकारी के अनुसार नकाबपोश अपराधियों ने गांव में ही पहले से बाइक पर घात लगाकर तैनात थे. जैसे की विजय सिंह उधर निकले, अपराधियों ने वहां पहुंचकर उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. अपराधियों ने विजय के ऊपर 6 गोलियां चलाई. इसके बाद अपराधी गोली मारकर उत्तर दिशा की ओर भाग गए. इसकी जानकारी मिलते ही गांव के लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर विजय सिंह को सीतामढ़ी स्थित डॉ वरुण कुमार के यहां भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.
"गांव में भी मेरे पिता जी को बाइक से आए दो बदमाशों ने गोली मार दी. मेरे पिता जी गांव में ही एक जगह पर बैठे हुए थे. वहीं पर बाइक से दो आदमी आया और उनको गोली मार दी. पहले से कुछ लोगों से पिता जी का विवाद तो था, लेकिन अभी हम नाम नहीं बता सकते हैं" - राजीव कुमार, जख्मी व्यक्ति का पुत्र
पूर्व के कुछ विवाद का मामला आ रहा सामने: गोली लगने की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पहले तो विजय सिंह के घर वालों को इसी सूचना दी. उसके बाद पुलिस को भी गोलीबारी की सूचना दी गई. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक पहले से कुछ विवाद का मुद्दा सामने आया है. विजय सिंह के पुत्र राजीव कुमार ने इसके बारे में जानकारी नहीं दे पाए. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही रीगा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.